शिक्षा के क्षेत्र में सोनकर समाज के कार्य प्रेरणादायी: बृजमोहन
0 विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने चांगोराठा में किया सोनकर समाज के छात्रावास भवन का लोकार्पण।
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जो समाज विकास की दौड़ में पिछड़ गया है उन्हें संगठित होकर आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। क्योंकि संगठन में ही शक्ति है। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में सभी समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। अब तक प्रदेश भर में लगभग 1000 सामाजिक भवनों की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने यह बात स्व.ढेला बाई सोनकर स्व.गरीबीन बाई सोनकर स्मृति छात्रावास चंगोराभाठा में नवनिर्मित भवन के लोकार्पण अवसर पर कही।
बृजमोहन ने कहा कि सोनकर समाज का कार्य प्रेरणादायी है। विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में अपने समाज को आगे लेकर जाने का कार्य प्रभावित करता है। रायपुर में ही समाज द्वारा कई शिक्षण संस्थान संचालित किए जा रहे है। इस छात्रावास का लोकार्पण भी इसी क्रम का हिस्सा है।
बृजमोहन ने कहा कि सोनकर समाज के हर पुनित कार्य मे वे सदा सहभागी रहे है। आगे भी वे प्रत्येक सामाजिक कार्य मे उनके साथ खड़े रहेंगे।
बृजमोहन ने कहा की हमारी सरकार न होने पर भी विधानसभा क्षेत्र के विकासकार्य प्रेम से हो या लड़कर
कराएंगे ही। इस अवसर पर नगर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष रमेश सिंह ठाकुर,पार्षद मीनल चौबे,पार्षद यादराम साहू, डॉ. सुखनंदन सोनकर छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के अध्यक्ष शारदा प्रसाद सोनकर, महामंत्री चेतन सोनकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चेतन सोनकर, अंबर अग्रवाल, तरल सोलंकी, कृष्णकुमार सोनकर, मनोहर सोनकर, गणेश सोनकर आदि उपस्थित थे।