संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने निगम आयुक्त, जोन आयुक्त, अमृत मिशन स्वास्थ्य अधिकारियों एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ ली बैठक, दिए कई निर्देश
रायपुर, 17 जुलाई। पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय जनता के हित में कार्य के प्रति बहुत सजग रहते है। वे नियमित वार्डो का दौरा करने के साथ स्वयं खड़े रहकर अपने सामने काम करवा रहे है। इसके भी लगातार मोनिटरिंग भी कर रहे है आज निगम आयुक्त, जोन आयुक्त, अमृत मिशन, स्वास्थ्य अधिकारियों एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की बेठेक लेकर चेतावनी देते हुए अमृत मिशन के पाइप लाइन के विस्तार को लेकर खोदे गये गड्ढे को जल्द से जल्द पाटने के निर्देश दिए इसके साथ ही जहाँ पाइप लाइन नही बिछा है वहा जल्द से जल्द पाइप लाइन विस्तार करने को कहा। पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने निगम आयुक्त, जोन आयुक्त, अमृत मिशन के अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारियों एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की बेठेक लेते हुए बताये की अधिकारियों को अल्टीमेटम चेतावनी देते हुए सीधे ओर साफ तौर पर कहा गया कि जनता की सोहलियत जनता की सुविधा पहले है निगम आयुक्त, जोन कमिश्नर, अमृत मिशन के अधिकारियों की बेठेक लेते हुए जल्द से जल्द अमृत मिशन पाइप लाइन के विस्तार के लिए खोदे गये गड्ढों को चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द गड्ढों को पाटने एवं जहाँ पाइप लाइन नही बिछा है वहा जल्द से जल्द पाइप लाइन बिछाने के निर्देश दिए जिससे विधानसभा के खमतराई, श्रीनगर, शिवानंद नगर, गुढ़ियारी, मुर्राभट्टी, पहाड़ी चौक, आदर्श नगर, एकता नगर, जनता कालोनी, अशोक नगर, विकास नगर, कोटा, रामनगर, दीनदयाल उपाध्याय नगर, टाटीबंध एवं वार्ड समस्त वार्डो को सीधे फायदा मिलेगा पानी की समस्या नही होगी इसके साथ ही ये भी बताये की विधानसभा के समस्त वार्ड में उद्यान, तालाब एवं मुक्तिधाम (शमशान घाट) के सोन्द्रीयकरण करने के निर्देश दिए गए एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर जिस तरह से रायपुर में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है और जहाँ कोरोना के मरीज मिल रहे है उस पूरे वार्ड में सेनेटाइजर एवं ब्लीचिंग पाउडर का निरंतर छिड़काव करने कहा इसके साथ ही अपने विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में कोविड-19 सेम्पल कलेक्शन वेन से जांच शिविर लगाने के भी निर्देश दिए गए जिससे हर आदमी के स्वास्थ्य की जानकारी मिल सके और कोरोना नामक महामारी से बचाया जा सके।