स्थानीय निर्वाचन की नींव है निर्वाचक नामावली: ठाकुर रामसिंह
रायपुर। स्थानीय निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए राज्य के सभी जिलों के तहसीलदार एवं मास्टर ट्रेनरों का बुधवार को न्यू सर्किट हाउस में एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण में राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने कहा कि स्थानीय निर्वाचन की नींव निर्वाचक नामावली है। निर्वाचन को गंभीरता से लें तथा यह ध्यान रखें कि निर्वाचक नामावली शुद्ध हो।
ठाकुर रामसिंह ने कहा कि स्थानीय निर्वाचन को निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन से संबंधित नियमों का गहनता से अध्ययन करें तथा उनका अक्षरस: पालन करें। नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत के वार्डों की संख्या तथा विस्तार कर लिया गया हैं। इसके लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली वार्डवार तैयार तथा पुनरक्षित कराया जाना है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करते समय यह आवश्यक है कि नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त टीमें गठित की जाए। किसी मतदाता का नाम एक वार्ड में दो स्थान अथवा उस नगर पालिका के अधिक वार्डों में दर्ज न हो। ग्राम पंचायतों के मतदाताओं के नाम नगर पालिका अथवा नगर निगम की निर्वाचक नामावली में दर्ज न हो। यह भी ध्यान रखें कि एक ही परिवार के ऐसे सदस्यों के नाम जो एक ही मकान में रहते हो दो भिन्न-भिन्न वार्डों में दर्ज न हो। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रकाशन कर उसके संबंध में दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने के पश्चात फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को अंतिम रूप दिया जाना है। इस अवसर पर सचिव जिनेविवा किन्डो, उप सचिव एसआर बांधें एवं एसके पवार सहित समस्त जिलों के तहसीलदार एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।