स्वदेशी की राह पर ही भारत होगा समृद्ध: बृजमोहन
●रोजगार व समृद्धि के लिए गांव घर में बनी वस्तुओं को बाजार में लाना होगा
●स्वदेशी मेला का समापन पूर्व मंत्री बृजमोहन ने प्रतिभागियों को बांटे पुरस्कार एवं युवा सहकार पत्रिका का किया विमोचन
रायपुर/ बिलासपुर। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वदेशी मेला का आज समापन हो गया। समापन अवसर पर प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि आज जब देश में आर्थिक मंदी व बेरोजगारी की चर्चा हो रही है तो ऐसे समय में भारत को बेरोजगारी से मुक्त करने के लिए गांव में समृद्धि के लिए देश के गांव घर में बनी वस्तुओ को आगे लाना होगा। घर की बनी चीजें स्वदेशी मेला को आगे बढ़ा रही है महिला समूह आज देश में आगे आ रही है, घरो में बनी बड़ी, आचार बाजार में बिक रहें है। मल्टी नेशनल कंपनी का समान खरीदना हम बंद कर दें और देश की महिला समूह को बा्रंड क्वालिटी के उत्पाद की जिम्मेदारी दे दी जाए। आज देश में किसान मजदूर गरीब सभी के लिए स्वदेशी वस्तुओ की जरूरत है डिब्बा बंद चीजें हमारी सेहत व देश की अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है, महिला समूहो को स्वदेशी उत्पाद के लिए सरकार प्रोत्साहित करें। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आयोजन समिति एवं स्वदेशी जागरण मंच के सदस्यो को इस आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि यहां की भीड़ देखकर स्वदेशी मेला की सफलता दिखाई दे रही है।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज स्वदेशी मेला मे युवा सहकार पत्रिका का विमोचन किया एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने मेला की सफलता के लिए आयोजन समिति को बधाई दी। सीबीएमडी के प्रबंधक सुब्रत चाकी ने 6 दिन तक चल रहें स्वदेशी मेला की जानकारी देते हुए कहा कि बिलासपुर की जनता ने मेला को अच्छा प्रतिसाद दिया है अगले समय 300 से अधिक स्टॉल लगाने का लक्ष्य है। साइंस कॉलेज मैदान नई जगह में स्वदेशी मेला में लगातार भीड़ पहुंच रही है।स्वदेशी मेला के संयांजक प्रफुल्ल शर्मा ने शहर की जनता के प्रति एवं विभिन्न प्रतियोगिताओ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के प्रति आभार जताया और कहा कि सांइस कॉलेज मैदान में शहर की जनता ने स्वदेशी मेला को चार चांद लगा दिये। यह भीड़ मेला की सफलता है। समापन अवसर पर आयोजन समिति के जयंत जोशी, सुशील श्रीवास्तव, रज्जू मौर्य, श्याम भाई पटेल, बबला मिश्रा, सुनीता मानिकपुरी, डॉ. नीता श्रीवास्तव, अर्णव कांत चौधुरी, किरण मेहता, अरूणा दीक्षित, लता गुप्ता, धीरज बाजपेयी आदि ने अतिथियो का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर चंद्रभूषण शुक्ला, नरेन्द्र कुशवाहा, विक्रम सिंह, मीना गोस्वामी, राजेश मिश्रा, नैन सिंह परिहार, बृजेन्द्र शुक्ला, मालती लाल, अंकिता, सूरज धर दीवान, मोहन जैसवानी,सुंशात बिश्वास, राजेन्द्र शर्मा, नारायण तिवारी, महेन्द्र जैन, चंद्रशेखर बघेल आदि मौजूद थे।