हर मैच जीत नही तो सीख जरूर देती है: बृजमोहन
● गुरु नानक देव जी की 550 वी जयंती पर यूनियन क्लब में आयोजित हुआ खेल महोत्सव
रायपुर। गुरु नानक देव जी की 550 वी जयंती पर यूनियन क्लब में राज्य खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से खिलाड़ियों व क्लब के सदस्यों के समक्ष अपने विचार रखते हुए रायपुर दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हार और जीत सिक्के के दो पहलू है। खेल में हमें हार जीत की चिंता किए बगैर मैदान में उतरना चाहिए। कोई जरूरी नहीं कि हर बार जीत मिले, पर हर मैच में सीख जरूर मिलती है। और यह सीख जीवन के हर दौर में काम आती है कि हमें बिना हताश- निराश हुए आत्मविश्वास के साथ कर्म करते रहना है।
गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। आयोजन के संयोजक जीएस बॉम्बरा संयोजक थे। कार्यक्रम में राजकमल सिंघानिया, डॉ ए.फरिस्ता
गुरुचरण सिंह होरा, जगजीत सिंग, बलदेव सिंग आदि उपस्थित थे।