छत्तीसगढ

हाई प्रोफाइल मरवाही उपचुनाव… दांव पर है सम्मान…जनता तय करेगी किस्मत

08:45 November 03

केंद्र क्रमांक 126 में 30 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान

बचारवार के केंद्र क्रमांक 126 में EVM बदलने के बाद मतदान शुरू हुआ है. 30 मिनट देरी से केंद्र में मतदान शुरू किया गया.

08:44 November 03

मतदान केंद्र बेंदरचुआ क्रमांक 203 में अब तक मतदान की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.

08:43 November 03

बरगवां केंद्र क्रमांक 143 का EVM खराब

बरगवां गांव केंद्र क्रमांक 143 का EVM खराब हो गया है. केंद्र में अब तक मतदान शुरू नहीं हुआ है.

08:24 November 03

मरवाही में वोटिंग जारी

Voters reach polling booth

मतदान केंद्र पहुंचे वोटर

मरवाही में मतदान शुरू हो चुका है. लोग मतदान केंद्र पहुंचने लगे हैं. सभी केंद्रों में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेंगे.

08:01 November 03

बचारवार के केंद्र क्रमांक 126 का EVM खराब

मरवाही के बचारवार गांव में जांच के दौरान EVM खराब,तत्काल बदला गया मशीन.केंद्र क्रमांक 126 का मामला.

07:50 November 03

मुख्यमंत्री ने मरवाही की जनता को दिया संदेश

  • मेरे प्यारे मरवाही वासियों!

    आज का दिन आपके लिए बीते 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा आपको नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है।

    घरों से निकलिए, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प यज्ञ में अपनी वोट रूपी आहुति दीजिये।

    गढ़बो नवा मरवाही-नवा छत्तीसगढ़

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 3, 2020 ” class=”align-text-top noRightClick twitterSection” data=”

    मेरे प्यारे मरवाही वासियों!

    आज का दिन आपके लिए बीते 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा आपको नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है।

    घरों से निकलिए, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प यज्ञ में अपनी वोट रूपी आहुति दीजिये।

    गढ़बो नवा मरवाही-नवा छत्तीसगढ़

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 3, 2020

    ” style=”font-size: 16px; line-height: 24px; color: rgb(34, 34, 34); margin-bottom: 10px; float: left; width: 344px;”>

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही की जनता को ट्वीट कर संदेश दिया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि ‘आज का दिन आपके लिए बीते 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा आपको नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है. घरों से निकलिए, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प यज्ञ में अपनी वोट रूपी आहुति दीजिये.’

07:36 November 03

मतदाताओं को दिया जा रहा मास्क और ग्लव्स

मतदान केंद्रों में मतदाताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. मतदाताओं की केंद्र के बाहर कतार लग रही है. 8 बजे से मतदान प्रारंभ होगा.कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने खास इंतजाम किए हैं. केंद्र में प्रवेश के समय सैनिटाइजर, मास्क और ग्लव्स भी मतदाताओं को उपलब्ध कराया जा रहा है.

06:51 November 03

सुबह 8 बजे से शुरू होगा मतदान

मरवाही विधासभा उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता वोट डाल सकते हैं. चुनाव के मद्देजनर कुल 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 126 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं.

06:50 November 03

दिव्यांग और बुजुर्ग करेंगे मतपत्र का उपयोग

मरवाही उपचुनाव में दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग डाक मतपत्र का उपयोग कर सकेंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए कोरोना संक्रमित या संदिग्ध मरीज जिनकी रिपोर्ट न आई हो और होम आइसोलेटेड मरीज भी मतपत्र के जरिए अपना मत दे सकेंगे. इस चुनाव में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना प्रभावित मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. जिसके तहत कोरोना प्रभावित मतदाताओं को वोटिंग के अंतिम 1 घंटे में मतदान की सुविधा प्रदान की गई है.

06:25 November 03

कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव कुम्हारी में करेंगे मतदान

कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव कुमारी गांव की प्राथमिक शाला में मतदान करेंगे वोट बूथ क्रमांक 49 में डालेंगे।

06:23 November 03

बीजेपी प्रत्याशी लटकोनीखुर्द में डालेंगे वोट

बीजेपी प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह अपने गांव के मतदान केंद्र के बूथ क्रमांक 138 पर मतदान करेंगे. लटकोनीखुर्द गांव के मतदान केंद्र में सुबह 9 बजे बीजेपी प्रत्याशी मतदान करेंगे.

06:08 November 03

मरवाही उपचुनाव के लिए 8 बजे से 6 बजे तक वोटिंग

मरवाही का महासंग्राम अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. आज मरवाही में उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. 10 नवबंर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. कोरोना वायरस की चुनौतियों के बीच मतदान दल विशेष सावधानी के साथ मतदान केंद्र तक पहुंच चुके हैं. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित मरवाही सीट पर बीजेपी से डॉ. गंभीर सिंह और कांग्रेस से डॉ. केके ध्रुव चुनाव मैदान में उतरे हैं. इसके अलावा 6 अन्य प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मरवाही विधानसभा क्षेत्र में 286 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों में कोरोना से सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं. मरवाही विधानसभा में कुल 1 लाख 91 हजार 4 मतदाता हैं, जिनमें 93 हजार 735 पुरुष मतदाता और 97 हजार 265 महिला मतदाता हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button