छत्तीसगढ

अंतर्राष्ट्रीय वयोवृद्ध दिवस पर विशेषज्ञों की राय…गेजेट्स जानकारी दे सकते हैं पर सही गलत की सीख सिर्फ घर के बुजुर्ग ही दे सकते हैं

रायपुर, 30 सितंबर। शहर के जाने माने एनजीओ हेल्प ऐज इंडिया, जो वरिष्ठ नागरिकों के देखरेख तथा उनके हक के लिए काम करती है, ने बुधवार 30 सितंबर को एक वेबिनार का आयोजन किया। यह वेबिनार इंटरनेशनल डे फ़ॉर ओल्डर पर्सन्स जो कि हर साल 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है, के अंतर्गत आयोजित किया गया था। वेबिनार में प्रदीप शर्मा ( वरिष्ठ मुख्यमंत्री सलाहकार), प्रशांत पांडेय (सह निदेशक राज्य साक्षरता मिशन अधिकार) जिन्होंने युवाओं तथा बुज़ुर्गों में बढ़ती दूरियों का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि ज़रूरत है वरिष्ठ नागरिक भी समय के साथ अपनी सोच को बदलें।

आशीष मिश्र महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी मिशन रायपुर ने कहा कि हालांकि आजकल के युवाओं के पास कई तरह के गैजेट्स हैं पर उनको सही गलत की सीख घर के बुजुर्ग ही दे सकते हैं। स्मार्ट सिटी मिशन में ऐसे कई प्रावधान हैं जिनमे बच्चे अपने दादा दादी के साथ मिलकर वक्त बिता सकते हैं। बसंत यादव अध्यक्ष सहभागी समाज सेवी संस्था ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने ऐसे कई संस्थाओं को जोड़ा जिनके द्वारा गांव में बुज़ुर्ग अभी भी रोज़गार कर रहे हैं। उनकी संस्था वरिष्ठ नाकरिकों को मुर्गी पालन के व्यवसाय में उत्कृष्ट सहायता करती है जिसके फलस्वरूप वे अब अपने पाव में खड़े हैं।
श्री राजेश देवरकोंडा मिशन संचालक लाइवलीहुड ने कहा कि बदलते दौर के साथ वरिष्ठ नागरिकों की स्थिति में गिरावट आया है। तथा एकलवर्ती पतिवारों के कारण वो अकेले रह गए हैं। उन्होंने हेल्प एज इंडिया को बधाई दिया जिनके समर्थन से कई बूढ़े व्यक्ति लाइवलीहुड मिशन से जुड़ कर अच्छा जीवन व्ययीत कर रहे हैं।
अनुपम दत्त एडवोकेसी हेड हेल्प एज इंडिया ने कहा कि आज के युवाओं को वरिष्ठ नागरिकों की तरफ संवेदनशील होना पड़ेगा। क्योंकि कई चीज़ें अब टेक्निकल हो चुकी हैं जिसके कारण ये वरिष्ठ नागरिकों का दूसरा जन्म जैसा है। हेल्प एज के काम कर रही है पर मानसिकता बदलने के बाद ही आगे काम बढ़ सकता है।

शुभंकर विश्वास राज्य प्रभारी हेल्प एज इंडिया ने कहा कि कोरोना काल में हमें वरिष्ठ नागरिकों का मनोबल बढाना पड़ेगा तथा उन्हें म्हांरी काल में जीने में सहायता करना पड़ेगा।
श्रीमती सुनीता चंसोरिया प्रोग्राम ऑफिसर, एन एसएस ने अंत में कहा कि उनकी संस्था ने कई बुज़ुर्गों की सेवा की है तथा राज्यभर में उन्हें लोकडौन के दौरान ज़रूरत का सामान मुहैय्या कराया है।
इस दौरान एक शपथ पत्र का संयोजन किया गया जिसे हेल्प एज इंडिया के संचार विभाग ने डिज़ाइन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button