छत्तीसगढ
अचानक बिगड़ी अजीत जोगी की तबियत, CM ने बेटे से फोन पर ली जानकारी, ढाढ़स देते हुए हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित जोगी से दूरभाष पर चर्चा कर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अमित से चर्चा में उन्हें आश्वस्त किया कि चिंता न करें उनके पिता के स्वास्थ्य के संबंध में राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।
आपको बताते चले कि, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत अचानक बहुत ज्यादा बिगड़ गई हैं। रायपुर स्थित शासकीय निवास से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को डाॅ. फरिश्ता की देखरेख में अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक उनके हृदय की गति काफी धीमी हो चुकी है, जिसे लेकर डाॅक्टरों की टीम कोशिश में लगी हुई है कि किसी तरह से हृदय की गति को सामान्य किया जा सके। बताया जा रहा है कि उन्हें हृदय का मसाज दिया जा रहा है, ताकि स्थिति को सामान्य किया जा सके।