छत्तीसगढ

अद्भुत ड्रोन कैमरा जो बिना मैनपावर के सेनेटाइज्ड लिक्विड लेकर आसमान से कर सकता है छिड़काव

रायपुर। कोरोना के खिलाफ अब ड्रोन कैमरे से सेनेटाइजेशन किया जाएगा। वैसे तो रायपुर पुलिस बहुत ही कुशल तरीकों से लॉक डाउन का पालन करवा रहे हैं, लेकिन कभी कभी बाजारों में भीड़ की स्थिति बनने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता है, लिहाजा संक्रमण का खतरा वहां बढ़ जाता है। इन तमाम हालातों से निपटने के लिए रायपुर पुलिस ने एक अनूठा आविष्कार किया है।

दरअसल राजधानी पुलिस ने एक ऐसा ड्रोन तैयार किया है, जो उड़ते हुए इलाके को छिड़काव के साथ सेनेटाइज कर सकता है। खास बात ये है कि इसके लिए ना तो मैनपावर की जरूरत होती है और ना ही छिड़काव के लिए भारी-भरकम मशीन की जरूरत होती है। करीब 5 लीटर सेनेटाइज्ड लिक्विड लेकर ये ड्रोन उड़ सकता है और 15 से 20 मिनट तक लगातार उड़ते हुए छिड़काव कर सकता है। एक मिनट के भीतर करीब ये ढ़ाई हजार स्कावयर फीट को कवर कर लेता है, लिहाजा बहुत तेजी से इलाके को सेनेटाइज्ड करने में इससे मदद मिलेगी। राजधानी के लिए ड्रोन के जरिये सेनेटाइजेशन करना बेहद कारगर माना जा रहा है, क्योंकि इलाके में कई गलियां और भीड़ भाड़ वाला इलाका है, जहां सामान्य तरीके से छिड़काव नहीं किया जा सकता है। उन इलाके में इस ड्रोन की मदद ली जा सकती है।

SSP आरिफ शेख नेबताया कि, राजधानी में ड्रोन का हमलोगों ने ट्रायल देखा है, ये बेहद कारगर और बहुत कम वक्त में इलाके को सेनेटाइज्ड करने की क्षमता रखता है, हमने इस ड्रोन को नगर निगम को दिया है, क्योंकि मूल रूप से इस तरह का काम उन्ही के अधिकार क्षेत्र में आता है, हमारे पुलिस टीम ने एक बेकार पड़े ड्रोन को कोरोना के मद्देनजर नये सिरे से सेनेटाइजेशन के लिए तैयार किया है, भीड़ वाले इलाके और संकरी गलियों से क्षेत्र में इसका बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button