छत्तीसगढ

छात्र हित के मुद्दों को सोशल मीडिया में लोकतांत्रिक ढंग से उठाया जाएगा : आदित्य भगत

रायपुर, 21 फरवरी। छत्तीसगढ़ के युवा नेता आदित्य भगत एनएसयूआई राष्ट्रीय सोशल मीडिया चेयरमैन का पदभार ग्रहण कर रायपुर पहली बार आए हैं। यहाँ एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में एनएसयूआई के सदस्य व अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उनके आगमन से पहले मौजूद थे। एनएसयाई के सदस्यों द्वारा आदित्य भगत का भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के एनएसयूआई नेता को बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने पर सभी बहुत खुश हैं। एयरपोर्ट से वे राजीव भवन की ओर रवाना हुए, जगह-जगह एनएसयूआई के सदस्यों व अन्य छात्रों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया।
उन्होंने वीआईपी रोड में फुंडहर चौक और राम मंदिर में जा कर श्री राम के दर्शन किये एवं वीआईपी चौक पर रुक कर साथियों का अभिवादन स्वीकार किया साथ ही उन्हें संबोधित किया।
राजीव भवन पहुँचकर आदित्य भगत पत्रकारों से मुखातिब हुए और अपने विज़न व मिशन पर चर्चा की। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन में एनएसयूआई के संयुक्त सोशल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य भगत ने बताया कि वह एक सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार के आदिवासी हैं। उन्हें यह महत्वपूर्ण जवाबदारी दिए जाने पर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी, श्री प्रियंका गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया। आदित्य भगत ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सोशल मीडिया में किसानों मध्यमवर्गीय लोगों, आदिवासियों, बेरोजगारों की आवाज दबाई जा रही है, उन्हें डराया जा रहा है। इन तमाम मुद्दों को मुखरता के साथ एनएसयूआई की सोशल मीडिया टीम पूरे देश भर में उठाएगी। इस प्रकार देश के प्रधान नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर साल युवाओं को 2 को रोजगार देंगे लेकिन इसके विपरीत कोरोना काल में 15 करोड़ से अधिक लोग बेरोजगार हो गए। मोदी सरकार द्वारा लगातार सार्वजनिक उपक्रमों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है जिससे कि छात्र-छात्राएं बहुत दुखी और हताश हैं, उनके परिजन और अभिभावक का सपना है कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर सरकारी नौकरी करें और मोदी सरकार सरकारी उपक्रमों को निजीकरण कर रही है। उनका कहना था कि छात्र मोटी रकम खर्च करके उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं। लोगों के पास पैसे नहीं होते, लोन लेकर, संपत्ति बेचकर पढ़ाई करते हैं, जब डिग्री लेकर निकलते हैं तो पता चलता है कि नौकरी ही नहीं है। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा था, उल्टे दो करोड़ नौकरी ले ली गई। इन तमाम मुद्दों को लेकर मुखरता से सोशल मीडिया में आवाज बुलंद किया जाएगा। प्रदेश सरकार की जनहित योजना प्रधान समर्थन मूल्य किसानों का कर्जा माफी कन्या योजना इन्हें भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित किया जाएगा। जहां एक देश में किसान अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य सरकार लगातार किसान हितेषी योजनाओं का क्रियान्वयन इस रोल मॉडल को भी पूरे देश भर में किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान आदित्य भगत के साथ कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नीरज पांडेय जिला अध्यक्ष अमित शर्मा प्रदेश सचिव अख्तर अली प्रदेश सचिव हेमंत पाल कार्य.जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप,जिला महासचिव निखिल बंजारी,प्रशांत गोस्वामी महताब हुसैन हरिओम तिवारी अभिनव शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।
प्रेसवार्ता के बाद आदित्य भगत सीधे अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेने गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button