छत्तीसगढ

अब सिनेमा घर तथा मल्टीप्लेक्स भी बंद रहेंगे 31 मार्च तक, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

रायपुर। राज्य शासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से राज्य में संचालित सभी सिनेमा घरों तथा मल्टीप्लेक्स में 15 मार्च से 31 मार्च 2020 तक सिनेमा के प्रदर्शन को बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस आशय का आदेश आज यहां मंत्रालय महानदी भवन स्थित वाणिज्य कर विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के तहत राज्य में स्थित सभी सिनेमा घरों तथा मल्टीप्लेक्स के अनुज्ञप्तिधारियों को निर्देशित किया गया है कि 15 मार्च से 31 मार्च तक अथवा अन्य आदेश पर्यन्त जो भी पहले हो, सिनेमा प्रदर्शन नहीं करेंगे और सिनेमा घरों तथा मल्टीप्लेक्स को बंद रखेंगे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button