छत्तीसगढ

आँकड़ा 400 के पार : छत्तीसगढ़ में मिले 5 नये संक्रमित, महासमुंद में मिला पहला केस

रायपुर। आज 5 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई, जिला बिलासपुर से 2 व जगदलपुर, महासमुंद व दुर्ग से 1-1, कल रात्रि मुंगेली जिले से 1 कोरोना मरीज़ की पहचान की गई थी।राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 321हो गई। प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलें बढ़ते जा रहे हैं। अभी तक कोरोना ने 20 से अधिक जिलों में दस्तक दे दी है। जिस प्रकार से आँकड़े बढ़ रहे है वाकई डराने वाले है। अब छत्तीसगढ़ में आँकड़ा 403 पर पहुँच गया है। 321 एक्टिस केस की संख्या हुई। 83 संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके है।

जिस हिसाब से शुरुआत में छत्तीसगढ़ में कोरोना के काफी कम मामलें थे अब इतने तेजी से बढ़ रहे है ऐसे में कहीं न कही लोगों को लॉक डाउन के नियमों का पालन करना चाहिए।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button