आखिर छॉलीवुड को ‘सहाय एकेडमी’ के रूप में मिला फिल्मसिटी व स्टुडियो की सौगात
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बरसों से फिल्म सिटी की मांग की जा रही थी जो अब पूरी हुई और इसे पूरा करने का साहस शहर के जानेमाने डॉक्टर व कलाकार डॉ. अजय सहाय ने किया। हालांकि इन वर्षों में छत्तीसगढ़ के कलाकार सरकारों से मांग करती रही है, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया, लिहाजा ये बीड़ा एक कलाकार व चिकित्सक के रूप में डॉ. अजय सहाय ने कर दिखाया।
नवा रायपुर मार्ग में जोरा के पास सवा एकड़ में सर्वसुविधायुक्त शूटिंग स्टुडियों एवं फिल्म प्रशिक्षण केंद्र सहाय एकेडमी का शुभारंभ किया। इस तरह छत्तीसगढ़ को फिल्मसिटी व स्टूडियो की एक सौगात मिली। डॉ. अजय सहाय न सिर्फ एक चिकित्सक है, बल्कि वे एक कलाकार भी है, लिहाजा उन्होंने महसूस किया कि छत्तीसगढ़ सिनेमा को फलने-फूलने एक स्टूडियो का निर्माण किया जाए। बीते कल छत्तीसगढ़ के सभी नामचीन कलाकारों की उपस्थिति में ‘सहाय एकेडमी’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सतीश जैन, मनोज वर्मा, संतोष जैन, पद्मश्री अनुज शर्मा, प्रकाश अवस्थी, विलेन मनमोहन सिंह ठाकुर, रवि साहू, अमित प्रधान, जयेश कुमार के अलावा चिकित्सा जगत से जुड़े विख्यात डॉ. संदीप दवे सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ का यह प्रथम फिल्म शूटिंग स्टुडियों है जिसमें कोर्ट रुम, पुलिस थाना, अस्पताल, ग्राम पंचायत, सभागार, डांस फ्लोर, मैरिज हॉल, पार्टी हॉल सहित गार्डन, ग्राउंड, हाउस सहित कई लोकेशन बनाए गए है।
प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सतीश जैन ने इस अवसर पर कहा कि 50 प्रतिशत से भी ज्यादा फिल्म की शूटिंग सहाय एकेडमी में की जा सकती है जो छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी सुविधा है। पूर्व डीजीपी राजीव श्रीवास्तव ने शुभकामना देते हुए कहा कि इससे छत्तीसगढ़ी सिनेमा का विकास होगा। फिल्म निर्माता अलख राय ने कहा कि डॉ. सहाय ने जो साहस किया है वह सराहनीय है। फिल्म निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह, सलीम खान, एजाज वारसी, फिल्म निर्माता अशोक तिवारी, दिनेश अग्रवाल, दिनेश साहू के अलावा एकंर निशा द्विवेदी, नेहा साहू, धर्मेंद्र सोनी, टेसू डोंगरे, संजू साहू, विक्रम राज, पुष्पांजलि शर्मा, माही अहिर, संगीता निषाद आदि ने भी डॉ. अजय सहाय को शुभकामनाएं दी।