आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे गृहमंत्री…₹400000 की सहायता राशि की घोषणा
दुर्ग, 5 अक्टूबर। नकली कीटनाशक के छिड़काव से फसल खराब होने पर किसान के आत्महत्या को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शोकाकुल किसान के परिजनों से मिलने दुर्ग जिले के ग्राम मतरोडीह पहुंचे। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहां कि परिवार का सदस्य के नहीं रहने से इसका दुख परिजनों को ताउम्र रहेगी, पर इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ है। गृह मंत्री ने शोकाकुल परिवार को
परिवार को ₹400000 की सहायता राशि देने की घोषणा की।
आपकों बता दें कि जिले के मातरोडीह गांव में एक किसान के आत्महत्या कर लेने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। किसान दुर्गेश निषाद ने मृत्यु पूर्व लिखा एक पत्र छोड़ा है। किसान ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि नकली कीटनाशक के इस्तेमाल से 6 एकड़ की फसल खराब हो गई। मैंने तीन बार दवा खेतों में डाली,फिर भी फसल खराब हो गई, जिसकी वजह से मैं खुदखुशी कर रहा हूँ। खेत में दवा छिड़काव के बावजूद कीटों ने उसके पूरे फसल को बर्बाद कर दिया और उसे कर्ज में डूबो दिया।