आधार कार्डों में सुधार के लिए आज लगेंगे विशेष शिविर, नये कार्ड भी बनेंगे

रायपुर, 15 अक्टूबर। भारतीय डाक विभाग छत्तीसगढ़ के पाँच जिलों के छह डाकघरों में गुरुवार 14 अक्टूबर को विशेष शिविरों का आयोजन कर रहा है। ये शिविर विभाग द्वारा व्यवसाय विकास दिवस के अंतर्गत लगाए जाएंगे। इन शिविरों में नागरिकों के वर्तमान आधार कार्डों में अगर कोई गलती रह गयी हो तो उन्हें सुधारा जाएगा ,साथ ही जिन्होंने अब तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है ,उनके नये आधार कार्ड बनवाए जाएंगे।
रायपुर संभाग के प्रवर अधीक्षक (डाक सेवाएं ) बी.एल.जांगड़े ने आज यहाँ बताया कि ये शिविर जिला गरियाबंद के उप डाकघर राजिम, जिला बलौदाबाजार -भाटापारा के ग्राम पंचायत तरेंगा (जनपद पंचायत भाटापारा) और उप डाकघर -बलौदाबाजार , ग्राम -सेमरा (बी), शाखा डाकघर -भखारा ,जिला -धमतरी, उप डाकघर -आरंग ,जिला -रायपुर और उप डाकघर -बागबाहरा, जिला -महासमुंद में लगाए जाएंगे। प्रवर अधीक्षक ने सभी नागरिकों से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों का साथ ही राजधानी रायपुर के प्रधान डाकघर सहित उप डाकघर अभनपुर, गरियाबंद, कुरूद और पलारी में भी 14 अक्टूबर को आधार कार्डों में सुधार और नये आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा।
प्रवर अधीक्षक ने आम जनता से आग्रह किया है कि वे प्रधान डाकघर रायपुर और इन उप डाकघरों में आकर अपने आधार कार्डों में आवश्यकता अनुसार जरूरी सुधार करवा लें, साथ ही जिनके आधार कार्ड अब तक नहीं बन पाए हैं, वे नया कार्ड बनवा लें। नागरिक इस विषय में अधिक जानकारी के लिए राजधानी रायपुर के गंज स्थित प्रवर अधीक्षक (डाक सेवाएं) रायपुर संभाग के कार्यालय में आकर अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।