छत्तीसगढ

“आप” के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी व नगरी निकाय चुनाव प्रभारी मुन्ना बिसेन प्रदेशव्यापी दौरे पर

रायपुर। आम आदमी पार्टी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत के साथ तैयारी में जुट गई है जिसके तहत प्रदेश में शीर्ष नेतृत्व की एक टीम प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर ऊर्जा संचार, परिस्थितियों व रणनीतिक राजनैतिक कार्यक्रम को केंद्रित कर दौरे पर निकली है।

इस प्रदेश स्तरीय दौरे में प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल, नगरीय निकाय चुनाव प्रदेश प्रभारी मुन्ना बिसेन, प्रदेशाध्यक्ष महिला विंग दुर्गा झा, यूथ विंग के प्रदेशाध्यक्ष तेजेन्द्र तोडक़र शामिल होंगे।

सभी जिलों में बैठक की तारीख तय कर दी गयी है व कार्यक्रम शुरू हो गया है। नियत तिथि पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक ली जा रही है। जिले के अंतर्गत आने वाले नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत के समीकरण पर चर्चा करके नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी, जो जिला स्तर पर प्रभारी होंगे उन्हें जिम्मेदारी दी जा रही है।
अलग-अलग जिलों में तदानुसार घोषणा पत्र में किस तरह के बिंदुओं को उल्लेखित करना है उस पर भी जिले के सभी पदाधिकारियों से चर्चा की जा रही है ताकि सभी जिलों के क्षेत्र अनुसार स्थानीय समस्या के समाधान पर कार्य करने की घोषणा की जा सके। सभी जगह बैठक में आम जनता का नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारी उत्साह है व भरपूर समर्थन मिल रहा है। जनता कांग्रेस या भाजपा को चुनने की गलती अब नही करना चाहती है।

प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने कहा है की हमेशा प्रत्याशी का चुनाव पार्टी करती है ,जनता तो केवल वोट डालने जाती अगर आप ध्यान से देखे तो अप्रत्यक्ष रूप से देश की दो बड़ी पार्टी भाजपा व कोंग्रेस दोनों हमारे ऊपर प्रत्याशी थोप दिया करती हैं ।
दोनों पार्टियों की कोई भी प्रत्याशी जीत जाने के बाद जनादेश का अपमान करता है जनता उन्हें समस्या बताती राह जाती है और वो अनसुना कर सिर्फ पार्टी के निर्देशानुसार कार्य करते है। हर बार आम जनता छली जाती हैं और ऐसा करते पांच साल बीत जाते है।
इस बार नगरी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी इन दोनों पार्टी से बिल्कुल अलग जनता के बीच से ही अच्छे सच्चे व ईमानदार प्रत्याशी का चयन करेगी ।उन चयनित प्रत्याशी को ही अपना प्रत्याशी बनाकर इस बार चुनाव में उतार रही हैं।

नगरीय निकाय चुनाव प्रदेश प्रभारी मुन्ना बिसेन ने कहा है कि हम सभी जिलों का सघन दौरा कर रहे है पूरे प्रदेश में हम जिला स्तर पर एक चुनाव प्रभारी जिला कमेटी की अनुशंसा पर नियुक्त कर रहे हैं। उन्हें चुनाव के दौरान कौन कौन सी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है यह भी अवगत कराया जा रहा है। स्थानीय मुद्दे क्या क्या हो सकते है जिसे घोषणा पत्र पर समाहित किया जा सके उस पर चर्चा सभी जिलों में अनवरत हो रही है। इस चुनाव में प्रदेश की जनता को आश्चर्य जनक परिणाम देखने को मिलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button