आम आदमी पार्टी 3 जुलाई से शिक्षकों की भर्ती के लिए सरकार के खिलाफ करेगी आमरण अनशन

रायपुर, 30 जून। छत्तीसगढ़ के आम आदमी पार्टी ने
शिक्षा विभाग द्वारा चयनित शिक्षकों की नियुक्ति में हो रहे देरी को लेकर भूपेश बघेल की सरकार को घेरते नजर आया। साथ ही माना कि ये शिक्षा के प्रति सरकार की विफल है।
आम आदमी पार्टी ने चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर मंगलवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए आरोप लगाया कि, सहायक शिक्षक, शिक्षक, विज्ञान सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक के दस्तावेज सत्यापन कार्य पूर्ण हुए 6 माह हो गये, लेकिन अब तक एक भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति नही मिल पायी है। शिक्षा के प्रति छत्तीसगढ़ प्रशासन की सुस्त कार्य प्रणाली दर्शाता है। आप पार्टी ने विषय की गंभीरता को देखते मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा लेकिन उन्होंने समय नही दिया। सरकार के रवैये से आहत अब 3 जुलाई को आप पार्टी के अध्यक्ष अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने की तैयारी में है। प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल का कहना है कि, चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति ना करना, सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों को प्राथमिकता देने के बराबर है। युथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़कर ने कहा, सरकार विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की नियुक्ति जल्द करे। शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की लेटलतीफी सरकार की शिक्षा के प्रति विफलता का सूचक है। हम इस विषय की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा लेकिन उन्होंने हमें समय नही दिया।
उत्तम जायसवाल का कहना है सरकार चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति जल्द करें ताकि आने वाले सत्र में शिक्षकों का अभाव किसी भी विद्यालय में न रहें।
आम आदमी पार्टी द्वारा इस बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर एक मिस कॉल कैंपेन चलाया जा रहा है। जिसका नंबर 6263230333 है। इस नंबर पर मिस कॉल देकर इस मुहिम से छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवा जुड़ सकते हैं।