छत्तीसगढव्यापार

आलू प्याज अढ़तिया संघ का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

रायपुर, 27 नवबंर। आलू प्याज अढ़तिया संघ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव रतन लाल अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष श्री अशोक जैन ने बताया कि 24 नवम्बर को आलू प्याज अढ़तिया संघ का दिपावली मिलन समारोह मोती महल पैलेड़ियम, व्ही.आई.पी. चौक, रायपुर में सम्पन्न हुई।

दीपावली मिलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंण्ड़ट्रीज एवं कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी कार्यक्रम के विशेष अतिथि, कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी रहे।

आलू प्याज अढ़तिया संघ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि 24 नवम्बर को आलू प्याज अढ़तिया संघ का दिवाली मिलन समारोह मोती महल पैलेड़ियम व्ही.आई.पी. चौक, रायपुर में सम्पन्न हुई। दिपावली मिलन समारोह में संघ के सभी सदस्यों ने अपने पूरे परिवार सहित उपस्थित रहे।

अजय अग्रवाल ने दीपावली मिलन समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों को दीपावली की हॉर्दिक शुभकॉमनाएं दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंण्ड़ट्रीज एवं कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि आलू प्याज अढ़तिया संघ का आज दिपावली मिलन है इस दिपावली मिलन समारोह में संघ के सभी सदस्यों के परिवार वाले शामिल हुए है। इस व्यवसाय में 2-3 पीढ़ी के पारिवारिक सदस्य जुडे़ है। और आने वाले पीढ़ी युवाओं का है।

अमर पारवानी जी के द्वारा आलू प्याज आढ़तिया संघ के सभी सदस्यों को आलू प्याज आढ़तिया संघ का सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

क्रार्यक्रम का संचालन कपिल दोशी द्वारा किया गया तथा सभी उपस्थित सम्मानीय सदस्यों का आभार व्यक्त रतन लाल अग्रवाल द्वारा किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित रहे अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, सुरेन्द्र सिंह, अजय अग्रवाल, राजेन्द्र जग्गी, उत्तम गोलछा, दीपक बल्लेवार, शंकर बजाज, राजेन्द्र खटवानी, प्रीतपाल सिंह छाबड़ा, मनोज जैन एवं आलू प्याज अढ़तिया संघ सभी सम्मानीय सदस्यगण एवं व्यापारीगण।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button