छत्तीसगढ

इंटरनेशनल ट्रेनर कौंसिल के सात दिवसीय आनलाईन ट्रेनिंग वेबिनार का समापन… अक्टूबर में होगा प्रति सप्ताह आईटीसी सदस्यों एवं जनसामान्य हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर, 29 सितंबर। इंटरनेशनल ट्रेनर कौंसिल रायपुर द्वारा दिनांक 22 से 28 सितंबर के दौरान 7 दिवसीय आलाईन प्रषिक्षण रखा गया। इस वेबिनार में देश भर के जाने माने प्रशक्षकों द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रदेश के अधिकांश जिलो में लाक डाउन की स्थिति में संस्था द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस अवधि में मोटिवेशनल प्रशिक्षण का आयोजन संस्था के सदस्यों एवं आमजनों हेतु किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आई.टी.सी. के चेयरमेन पीपीपी जेएफएस जेसीआई सिनेटर राजेश अग्रवाल जी के मार्गदर्षन एवं आई.टी.सी.एम्बेसडर जेसी एच.जी.एफ. हृदयेश चैहान जी के निर्देशन में संपन्न हुआ। उक्त सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्यवन हेतु आई.टी.सी. डायरेक्टर जेसी एचजीएफ हेमंत लहेजा को प्रोजेक्ट डायरेक्टर नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस 22 सितंबर 2020 को राष्ट्रीय प्रशिक्षक जेसी लक्ष्मीकांत उपाध्याय द्वारा ’’क्विक सक्सेस फंडा ‘ विषय के प्रशिक्षण में सफल होने के सरल एवं आसान गुर बताये गये। आपके द्वारा सफल होने हेतु सर्वप्रथम लक्ष्य का निर्धारण करने एवं उसके क्रियान्यवन की योजना बनाने, उस पर अमल करने एवं समय-समय पर मूल्यांकन करने पर जोर दिया गया। जिससे आप सफलता प्राप्ति में आ रहे बाधाओं पर विजय पा सके और सफल हो सके।

प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस 23 सितंबर 2020 को प्रशिक्षक श्री प्रिंस ग्रोवर द्वारा ’’आभार का चमत्कार’’ विषय पर शानदार प्रशिक्षण प्रदान किया। आपनें प्रशिक्षण में आभार व्यक्त करने से जीवन में होने वाले सकारात्मक परिवर्तन पर रोशनी डाली गई। किस प्रकार आप अपनी आभार प्रदर्शन की क्षमता से जीवन में सबके प्रिय बन सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण की तीसरी कड़ी में दिनांक 24 सितंबर 2020 को मुबंई के प्रशिक्षक श्री रिजवान ददान द्वारा कोविड-19 स्थिति पर आप अपनी नेतृत्व क्षमता को किस प्रकार से प्रभावी बना सकते हैं। आपके प्रशिक्षण का विषय ’’इनस्प्रिंग लीडरषीप आफ कोविड 19’’ था। प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस दिनांक 25 सितंबर 2020 को शिक्षाविद श्री सुनील मिश्रा सर द्वारा नई शिक्षा नीति में अभिभावकों तथा सिविल सोसायट्ज की भूमिका को अत्यंत प्रभावी ढंग से समझाया गया। आपके द्वारा वर्तमान में प्रारंभ होने वाली नई शिक्षा नीति में क्या व्याप्क परिवर्तन हुये हैं, उसकी जानकारी प्रशिक्षार्थियों को प्रदान की गई।
प्रशिक्षण के पंचम दिवस दिनांक 26 सितंबर 2020 को मेडिटेशन गुरु श्री नितिन श्रीवास्तव द्वारा मडिटेशन के माध्यम से तनाव पर विजय पाने के गुर बताये गये। आपके द्वारा विभिन्न मेडिटेशन क्रियाओं के माध्यम से प्रशिक्षार्थियों को तनाव मुक्त रहने के उपाय बताये गये। प्रशिक्षण पष्चात आपनें प्रशिर्थियों की जिज्ञासाओं को बहुत हीं सरल तथा प्रभावी ढंग से दूर किया।

प्रशिक्षण के छठवें दिवस दिनांक 27 सितंबर 2020 को नोयडा से प्रशिक्षक डा. संजय अग्रवाल जी द्वारा ’’इन्हेन्स यूअॅर प्रोडिक्टीविटी’ विषय पर प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से आपने किस प्रकार आप अपनी ऊर्जा शक्ति को किस प्रकार सकारात्मक प्रदाय कर सफलता को प्राप्त कर सकते है।
ऑनलाइन ट्रेनिंग वेबिनार 2.0 का समापन, बेंगलूरु से ऑनलाइन पधारे राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक श्री कार्तिक एस. के प्रशिक्षण से हुआ। आपके द्वारा ’’इन्क्रीज बे्रन फोकस “ विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में आपके द्वारा किस प्रकार से स्मृति स्तर को तीव्र रखने के आधुनिक गुर एवं उसके फायदे बताये गये। जिसमें आपने बताया कि मस्तिष्क को सक्रिय रखकर प्रभावी तरीके से तनावमुक्त रहकर बहुत से कार्यों को आसानी से संपादित कर सकते हैं। कार्यक्रम समाप्ति पर आज के अतिथि जेसीआई सुपर चैप्टर कोच जेसीआई सिनेटर अमिताभ दुबे जी द्वारा आईटीसी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रसंशा करते हुये कोरोना के दौर में आईटीसी सदस्यों एवं प्रशिक्षार्थियों को उत्साहवद्र्वक, ज्ञानवद्र्वक प्रशिक्षण आयोजित करने पर बधाई प्रदान की।
प्रशिक्षण कि इस कड़ी में माह अॅक्टूबर 2020 में प्रति सप्ताह आईटीसी सदस्यों एवं जनसामान्य हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है।
विदित हो कि इंटरनेशनल ट्रेनर कौंसिल विगत कई वर्षों से विभिन्न विषयों पर निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। इस वर्ष कोरोना काल में आनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से 45 से अधिक विभिन्न विषयों पर पृथक-पृथक प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये गये है। संस्था का कार्यालय सिविल लाईन स्थित वृंदावन आफिस में स्थित है एवं संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष जेसीआई सिनेटर राजेश अग्रवाल जी हैं एवं संस्था के आईटीसी एम्बेसडर जेसी एचजीएफ हृदयेश चैहान जी हैं। संस्था को जेसीआई सुपर चैप्टर कोच जेसी अमिताभ दुबे एवं को-आर्डिनेटर जेसी लीना वाढ़ेर है।
संस्था के वर्ष 2020 के सक्रिय आईटीसी डायरेक्टर जेसी जयेष पोमल, जेसी सुभाष साहू, जेसी सुधाकर पाण्डेय, जेसी अमित खरे एवं जेसी हेमंत लहेजा है, जिनके द्वारा संस्था के क्रियाकलापों का प्रबंधन किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button