राष्ट्रीय

इन 20 राज्यों में मुफ्त में लगेगा कोरोना टीका, यहां देखिए पूरी सूची

नई दिल्ली, 26 अप्रैल। देश इस समय कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है। कई राज्यों में रोज ही रिकॉर्ड संख्या में पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं और आंकड़े डराने वाले हैं। मास्क पहनने और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के साथ टीकाकरण ही इस महामारी के खिलाफ प्रमुख हथियार है। बीते दिनों केंद्र सरकार ने 18 वर्ष और इससे अधिक आयु वाले लोगों के टीकाकरण की अनुमति दे दी थी। इसके तहत कई राज्यों ने अपने-अपने यहां लोगों का मुफ्त टीकाकरण करने का एलान किया है। यहां हम आपको उन्हीं राज्यों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए देखते हैं पूरी सूची…

गुजरात

गुजरात सरकार एक मई से 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लोगों को कोविड-19 के टीके निशुल्क लगवाएगी और इसके लिए डेढ़ करोड़ खुराकों का ऑर्डर पहले ही दिया जा चुका है। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविशील्ड की एक करोड़ खुराकें और हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक से कोविशील्ड की 50 लाख खुराकें खरीदेगी। राज्य में 16 जनवरी को टीकाकरण शुरू होने के बाद से अब तक 1.13 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है, वहीं 19.3 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी जा की है।

राजस्थान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को घोषणा की कि राज्य में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण राज्य सरकार अपने खर्च पर करवाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस पर लगभग तीन हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। राज्य सरकार ने एक मई से शुरू होने वाले टीकाकरण के लिए दवा कंपनियों को आर्डर देना शुरू कर दिया है। गहलोत ने कहा कि राज्य में 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के करीब 3.75 करोड़ व्यक्ति हैं। इन सभी को टीके की दो खुराक लगाने के लिए सरकार करीब तीन हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र सरकार ने भी 45 वर्ष से कम आयु के वयस्क नागरिकों का मुफ्त टीकाकरण करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और अल्पसंख्यक कार्यमंत्री नवाब मलिक ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार इसके लिए वैश्विक टेंडर निकालेगी। मलिक ने कहा कि टीकाकरण अभियान एक मई से शुरू होगा और इसके लिए राज्य सरकार के कोष का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘किफायती और गुणवत्ता पूर्ण टीका खरीदने के लिए वैश्विक टेंडर निकाला जाएगा।’

उत्तराखंड

उत्तराखंड में 18 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीते शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा था कि मई के पहले सप्ताह में यह कवायद शुरू कर दी जाएगी। रावत ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण मुफ्त होगा। उन्होंने कहा था कि कोरोना के खिलाफ इस टीकाकरण अभियान में 50 लाख लोग लाभान्वित होंगे और इन पर आने वाला करीब 400 करोड़ रुपये का व्यय राज्य सरकार वहन करेगी।

झारखंड

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते गुरुवार को कहा था कि राज्य सरकार 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीका निशुल्क लगाएगी। सोरेन ने एक ट्वीट में कहा था, ‘झारखंड राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के राज्यवासियों को कोरोना वैक्सीन राज्य सरकार द्वारा निशुल्क लगाई जाएगी। इस विकट संक्रमण में लोगों की मदद के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है। मुझे विश्वास है सभी के सहयोग से हम कोरोना को फिर मात देंगे।’

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार ने भी राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का निशुल्क टीकाकरण करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने इस संबंध में कहा था कि अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हरसंभव कदम उठाएंगे। केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है कि छत्तीसगढ़ में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। राज्य के अधिकारियों के अनुसार 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीके की पहली खुराक देने में छत्तीसगढ़ का स्थान पूरे देश में चौथा है। वहीं 60 वर्ष और उससे अधिक आयुवर्ग के टीकाकरण में छत्तीसगढ़ पूरे देश में लद्दाख, राजस्थान, सिक्किम और त्रिपुरा के बाद पांचवें स्थान पर है।

बिहार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राज्य में 18 वर्ष और इससे अधिक आयु के सभी लोगों को लिए निशुल्क टीकाकरण की घोषणा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने बीते दिनों एक ट्वीट में कहा था, ’18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत एक मई से की जाएगी और इसका सारा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते बुधवार को घोषणा की थी कि एक मई से प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क लगाया जाएगा। चौहान ने एक ट्वीट में लिखा था, ‘अगर कोविड-19 को हराना है तो संक्रमण की चेन तोड़ना होगा और संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए घर पर रहना होगा। अपने गांव, शहर, कॉलोनी या मोहल्ले में कोरोना कर्फ्यू लगा दें, 30 अप्रैल तक घर पर ही रहेंगे। घर पर रहें और कोरोना को हराएं।’

असम

असम सरकार ने भी एक मई से 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों का मुफ्त में टीकाकरण करने का फैसला किया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बीते दिनों कहा था कि पिछले साल कोविड-19 से निपटने के लिए मिली दान राशि का इस्तेमाल इस काम में किया जाएगा। राज्य का स्वास्थ्य विभाग भारत बायोटेक को पहले ही टीके की एक करोड़ खुराक के लिए पत्र लिख चुका है। उल्लेखनीय है कि सरमा ने पिछले साल सितंबर में विधानसभा को बताया था कि 53,534 लोगों ने कोविड-19 के खिलाफ राज्य सरकार की कोशिशों में मदद करने के लिए 116.1 करोड़ रुपये का दान असम आरोग्य निधि में दिया है।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी एक मई से 18 साल तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका मुफ्त में लगाने का निर्णय लिया है। बीते मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह फैसला लिया था और 18 साल तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने की इजाजत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से कोविड-19 के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी और वृहद टीकाकरण कार्यक्रम से कोरोना वायरस को पराजित करने में सहायता हासिल होगी।

जम्मू-कश्मीर

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की सरकार ने भी शनिवार को एलान किया था कि वह राज्य के लोगों से टीकाकरण के लिए कोई शुल्क नहीं लेगी। जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा था कि 18 से 45 वर्ष की आयु के बीच के लोगों के लिए कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण निशुल्क होगा। उन्होंने कहा था कि टीकाकरण में आने वाला खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में एक मई से 18 साल से ऊपर आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त लगाई जाएगी। जानकारी के अनुसार प्रदेश में कंपनियां जो कोरोना वैक्सीन बना रही हैं, उनसे अभी 50 फीसदी की खरीद सरकार करेगी, जबकि 50 फीसदी निजी सेक्टर खरीदेगा। यह फैसले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में गुरुवार को शिमला में हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में लिए गए थे। मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा था कि मुफ्त वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में और चिकित्सा केंद्रों में उपलब्ध कराई जाएगी।

गोवा

गोवा सरकार ने 18 से 45 वर्ष की आयु के बीच के लोगों को निशुल्क टीका लगाने का फैसला किया है। राज्य सरकार इसके लिए पहले कोविशील्ड वैक्सीन की पांच लाख खुराकों की खरीद करेगी। राज्य के अतिरिक्त सचिव (स्वास्थ्य) विकास गुणेकर स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक को एक पत्र लिख कर इसकी जानकारी दे चुके हैं। गुणेकर ने पत्र में कहा,‘राज्य सरकार द्वारा 18 से 45 वर्ष के सभी लोगों को निशुल्क टीके लगवाने को सरकार की मंजूरी मिलने की जानकारी देते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है।’

केरल

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बीते बुधवार को कहा था कि राज्य सरकार सभी लोगों को कोविड-19 के खिलाफ टीके की खुराकें मुफ्त में उपलब्ध कराएगी।  केरल में रविवार को कोविड-19 से 45 स्वास्थ्यकर्मियों सहित 28,469 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 30 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में इस महामारी के मामले अब बढ़कर करीब 14.05 लाख हो गए हैंऔर अब तक 5,110 मरीजों की जान जा चुकी है।

सिक्किम

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बीते बुधवार को एलान किया था कि राज्य सरकार प्रदेश के 18 से 45 वर्ष तक की आयु के सभी लोगों को निशुल्क टीका लगाएगा। उन्होंने कहा था कि अगर केंद्र इन टीकों का खर्च वहन नहीं करता है को यह खर्च राज्य सरकार उठाएगी। तमांग ने मुख्य सचिव एससी गुप्ता को इस संबंध में तैयारी करने का निर्देश दिया है।

पश्चिम बंगाल

चुनावी राज्य बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के लिए मुफ्त टीके का वादा कर चुकी हैं। उन्होंने बीते दिनों कहा था कि 18 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों के लिये पांच मई से टीकाकरण अभियान शुरू होगा। बनर्जी ने कहा था कि मैं लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हूं। मैं चाहती हैं कि लोग मास्क पहनने, सामाजिक दूरी कायम रखने और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने जैसे कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करें।

तमिलनाडु

तमिलनाडु सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण मुफ्त करने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने कहा है कि एक मई से शुरू हो रहे कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान के इस चरण में उन जिलों को प्राथमिकता दी जाएगी जो कोरोना से अधिक प्रभावित हैं।

आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एके श्रीनिवास ने शनिवार को कहा था कि सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों का निशुल्क टीकाकरण करने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार राज्य में इस आयु वगर्क के करीब 20.4 मिलियन लोग हैं। इस काम में 818 से 900 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।
तेलंगाना: तेलंगाना सरकार ने मुफ्त टीकाकरण में कोई आयुसीमा नहीं रखी है। सरकार ने सभी नागरिकों का मुफ्त टीकाकरण कराने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शनिवार को इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि इस काम में 2500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी।

हरियाणा

हरियाणा सरकार ने सरकारी अस्पतालों में 18 वर्ष और इससे अधिक आयु वाले सभी लोगों का मुफ्त टीकाकरण करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीते शनिवार को एक राज्य स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया था। इसके लिए 28 अप्रैल से एक पंजीकरण पोर्टल शुरू किया जाएगा और सभी लोगों से इस पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए कहा जाएगा। पंजीकरण टीका लगवाने के लिए अनिवार्य होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button