छत्तीसगढ
कल शासकीय अवकाश में भी दो घंटे के लिए खुली रहेगी अम्बेडकर की OPD

रायपुर, 20 अगस्त। हरितालिका तीज पर्व (तीजा), गणेश चतुर्थी एवं रविवार समेत निरंतर तीन दिवसों के शासकीय अवकाश होने के कारण कल 21 अगस्त यानी शुक्रवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में बाह्य रोगी विभाग(ओपीडी) सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी। वहीं आपातकालीन सेवाएं चौबीस घंटें यथावत् जारी रहेंगी। इसी तरह कफ, कोल्ड, फ्लू एवं कोविड-19 ओपीडी का संचालन पूर्व की भांति होता रहेगा। गौरतलब है कि 21 अगस्त को हरितालिका तीजपर्व, 22 को गणेश चतुर्थी एवं 23 को रविवार है। तीन दिनों का शासकीय अवकाश पड़ने के कारण बाह्य रोगी विभाग तीजा के दिन दो घंटे के लिए खुली रहेगी।