एक वर्ष के बाद भी प्रदेश सरकार ने नहीं लिया सबक : साय

रायपुर, 19 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कोरोना महामारी को लेकर केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से चलाए जा रहे अभियान को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना को लेकर हालत गंभीर होते जा रहे है लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार को इसकी जरा भी चिंता नहीं है। कांग्रेस की सरकार ने इन एक वर्षों में कोरोना को लेकर जो सबक लेनी थी या जिस रणनीति पर काम करना था उस पर कुछ भी कार्य नहीं किया जिसके चलते कोरोना को लेकर स्थिति प्रदेश में बिगड़ती जा रही है। उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की है कि सुरक्षा मानकों के मुताबिक ही रहकर हम कोरोना से विजय प्राप्त कर सकते है। वैक्सीनेशन एक बड़ा जरिया है। इस अभियान को आम लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है। प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि केन्द्रीय संगठन में टीकाकरण महाअभियान में सबकी सहभागिता सुनिश्चित की है। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जुड़कर इस अभियान को सफल बनाए। टीकाकरण अभियान के प्रदेश प्रभारी खूबचंद पारख ने कहा कि टीकाकरण अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए जुटना होगा यह एक महत्वाकांक्षी अभियान है जिसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त किए गए है।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डाॅ. विमल चोपड़ा ने कहा कि प्रदेश के हर जिलों में पूर्व की भांति हमारे सेवा प्रकल्पों पर काम शुरू किया जाए और जरूरत मंदों को हर संभव सहयोग के लिए चिकित्सा प्रकोष्ठ तत्परता से खड़ा है। इस बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया, पूर्व मंत्री सुश्री लता उसेंडी, प्रदेश मंत्री विजय शर्मा, राकेश यादव सहित जिलावार प्रभारी वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए।