छत्तीसगढ
एम्स से गर्भवती सहित 1 मरीज हुए स्वस्थ्य, CM ने ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- सूरजपुर के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आने पर होगी पुष्टि

रायपुर। कोरोना महामारी के बीच गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। रायपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती कटघोरा के 2 और मरीज पूरी तरह ठीक हो गए है। उन्हें आज छुट्टी दे दी जाएगी। कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों में एक 35 वर्षीय पुरुष और एक गर्भवती महिला भी शामिल है। अब सिर्फ 2 कोरोना मरीज का ही एम्स में इलाज चल रहा है। जिसमें एक नर्सिंग ऑफिसर भी शामिल है. दोनों की हालत बनी हुई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट कर कहा कि कटघोरा निवासी 2 कोविड-19 मरीज अब पूर्णतः ठीक हो चुके हैं, उन्हें आज AIIMS द्वारा डिस्चार्ज किया जाएगा। वर्तमान में अन्य 2 मरीजों का इलाज चल रहा है। वह भी स्वस्थ्य लाभ कर रहे हैं। सूरजपुर के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आज दोपहर तक आने के बाद उनकी पुष्टि होगा। आशा है सभी जल्द स्वस्थ होंगे।