एयरलाइंस में नौकरी लगाने का झांसा देकर ₹8 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

रायपुर। राजधानी रायपुर के एयरलाइंस में नौकरी लगाने का झांसा देकर 8 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाले आदतन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पूर्व में भी कई व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है। मामला राखी क्षेत्र का है जहां ग्राम निमोरा निवासी 35 वर्षीय उमेश बारले ने श्रीमती चंद्रकला चतुर्वेदी से पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख रुपए, लक्ष्मीनारायण दृथलरे से टेक्नीशियन ग्रुप डी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख 10 हज़ार रुपए व नोहर कुमार सिन्हा से एयरपोर्ट एयरलाइंस कंपनी में ग्राउंड हैंडलिंग के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख रुपए कुल 8 लाख 10 हज़ार रुपयों की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।मामले की जानकारी देते हुए राखी थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने बताया कि पीड़ितों से मिली शिकायत के आधार पर आरोपी उमेश बारले के खिलाफ 3 अपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। मंगलवार शाम उमेश को उसके निवास ग्राम निमोरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी राजेन्द्र दीवान ने बताया की आरोपी आदतन अपराधी है, कुछ माह पूर्व ही वह धोखाधड़ी के मामले में अपने साथी के साथ जेल भी जा चुका है।