छत्तीसगढ

कमिश्नर ने मास्क न लगाने पर कार्यपालन यंत्री पर लगाया जुर्माना

रीवा। रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने संजय गांधी हास्पिटल में निर्माणाधीन वायरोलॉजिकल डायग्नोस्टिक लैब निर्माण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग नरेन्द्र शर्मा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क नहीं पहने हुए थे। कमिश्नर ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन पर सौ रूपए का जुर्माना लगाया। जुर्माने की राशि भारतीय रेडक्रास संस्था रीवा में जमा करायी गई। कमिश्नर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन में कई प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए हैं। इन आदेशों का संबंध सबकी स्वास्थ्य रक्षा तथा जीवन रक्षा से है। हर व्यक्ति को लॉकडाउन के नियमों और निर्देशों का पालन करना चाहिए तभी कोरोना से बचाव हो सकेगा। सभी अधिकारी तथा कर्मचारी अपने कार्य स्थल में मास्क अथवा फेस कवर का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। घर से बिना मास्क लगाये बाहर निकलना दण्डनीय अपराध है। मौके पर उपस्थित डीन डॉ. एपीएस गहरवार ने कार्यपालन यंत्री श्री शर्मा को तत्काल मास्क उपलब्ध कराया। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने आम जनता से भी घर से बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकलने तथा मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button