करोना से जंग में छत्तीसगढ़ प्रदेश मरार समाज ने दी सहायता राशि

रायपुर। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसे आपात स्थिति में छत्तीसगढ़ प्रदेश (को.) मरार पटेल समाज भी अपने मानवीय जिम्मेदारी को समझते हुए सहर्ष आर्थिक सहयोग हेतु आगे आया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश (को.) मरार पटेल समाज की ओर से करोना पीड़ितों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री सहायता कोष एवं पीएम केयर फंड के लिए कलेक्टर रायपुर डाॅ. एस. भारतीदासन को क्रमशः 1 लाख 1 हजार रुपए और 51 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है। प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र नायक, कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष लीलार सिंह पटेल, बिन्दु राम पटेल और नंदकुमार पटेल ने समाज के सभी दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल, सलाहकार नंदकुमार पटेल, डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर कौशल, संरक्षक टी.आर. पटेल, तहसील अध्यक्ष ईश्वर पटेल और आईटी प्रकोष्ठ कुमार पटेल भी उपस्थित थे।