राष्ट्रीय

कर्नाटक बिग ब्रेकिंग: कांग्रेस अध्‍यक्ष डीके शिवकुमार के 15 ठिकानों पर सीबीआई रेड

हाइलाइट्स

  • सीबीआई की कई टीमों ने सोमवार सुबह कर्नाटक कांग्रेस के अध्‍यक्ष डीके शिवकुमार के ठिकानों पर छापा मारा
  • शिवकुमार के अलावा उनके भाई और कांग्रेस एमपी डीके सुरेश के घर पर भी सीबीआई ने रेड डाली है
  • शिवकुमार को कांग्रेस का संकटमोचक कहा जाता है, पिछले कुछ समय से वह ईडी और इनकम टैक्‍स के निशाने पर हैंव
डीके शिवकुमार (फाइल फोटो)

बंगलुरु, 5 अक्टूबर। सीबीआई ने कर्नाटक कांग्रेस के अध्‍यक्ष डीके शिवकुमार के 15 से ज्‍यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। डीके शिवकुमार के भाई व सांसद डीके सुरेश के घर भी छापा मारा गया है। ये छापे कर्नाटक में 9, दिल्‍ली में 4 और मुंबई के 1 ठिकाने पर मारे गए हैं। सीबीआई ने इस मामले में कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री और अन्‍य के खिलाफ केस भी दर्ज किया है।
डीके शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप हैं। आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में शिवकुमार पिछले 2 साल से ईडी और आयकर विभाग के रेडार पर हैं। पिछले साल राज्य ईडी ने शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरेस्‍ट भी किया था। सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी जिसके बाद सोमवार को यह छापेमारी हो रही है।

CBI raid shivkumar

सीबीआई ने कई ठ‍िकानों पर एक साथ छापा मारा है

डीके शिवकुमार समय-समय पर कांग्रेस के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाते रहे हैं। डीके के नाम से मशहूर शिवकुमार को रिजॉर्ट पॉलिटिक्स का जनक भी कहा जाता है। कांग्रेस में शिवकुमार का कद उस समय और बढ़ गया था जब पिछले साल मई में गठबंधन सरकार बनाने के समय कांग्रेस-जेडीएस का समझौता बना रहा। उन्‍होंने न केवल गठबंधन बचाया बल्कि बीजेपी से अपने विधायकों को भी बचाया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button