कलाकारों व साहित्यकारों के पेंशन पात्रता में बदलाव पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का जताया आभार
रायपुर, 27 सितंबर। रायपुर में छत्तीसगढ़ के कलाकारों व साहित्यकारों ने संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात की। इन कलाकारों ने ‘संस्कृति विभाग द्वारा पेंशन योजना के तहत उनकी आय बढ़ाने की दिशा में लिये गए निर्णय के लिए मंत्री अमरजीत भगत के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही छत्तीसगढ़ में फिल्म नीति 2021 लागू कर प्रदेश के कलाकारों के लिये अवसर बनाने के लिये भी कलाकारों मंत्री अमरजीत भगत को धन्यवाद ज्ञापित किया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के कलाकारों और साहित्यकारों के लिये संभावनाओं के नए द्वार खोलते हुए संस्कृति विभाग द्वारा दो नई शुरूआत की गई।
एक, छत्तीसगढ़ के साहित्यकारों व कलाकारों की आर्थिक सुरक्षा की दिशा में पेंशन पात्रता हेतु उनकी अधिकतम आय सीमा को बढ़ा दिया गया है। इससे और अधिक कलाकार पेंशन हेतु पात्र होंगे। इसी प्रकार नई फिल्म नीति के तहत छत्तीसगढ़ में बन रही फिल्मों और वेब सीरीज़ में छत्तीसगढ़ के कलाकार और टेक्नीशियन को शामिल करना भी अनिवार्य कर दिया गया है।
अब फिल्म निर्माण से जुड़े छत्तीसगढ़ के कलाकार, टेक्नीशियन के लिये नए अवसर बनेंगे। आज मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात करने वालों में अजय अग्रवाल, दिलीप षडंगी, प्रशांत ठाकर, तारिक़ खान, रियाज़ भाई और कुमार पंडित सहित अनेक कलाकार शामिल थे।