छत्तीसगढ
कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन का पेट्रोल पम्प मालिकों को निर्देश, शासकीय कार्यों के लिए रिजर्व रखे पेट्रोल-डीजल
रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के फलस्वरूप संपूर्ण जिले में लाँक डाउन किया गया है। रायपुर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ एस भारतीदासन ने छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट एवं हाई स्पीड डीजल आदेश 1980 की कंडिका 10 के तहत निर्देशित किया है कि जिले में आवश्यक शासकीय कार्य हेतु आगामी आदेश तक जिले के समस्त डीजल एवं पेट्रोल पंपों में रिजर्व स्टाक के रूप में 3 हजार लीटर डीजल एवं 2 हज़ार लीटर पेट्रोल रखा जाए ।आयल कंपनियों के द्वारा जिले के पेट्रोल एवं डीजल पंप में पेट्रोल और डीजल के पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।इन निर्देशो का पालन नही करने वाले पेट्रोल पम्प मालिको के ऊपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।