छत्तीसगढ

कलेक्टर ने खाद्यान्न वाहन को झण्डी दिखाकर रवाना किया, खाद्यान्न वितरण का 15 वां दिन

रायपुर। रायपुर कोरोना वायरस की महामारी के संकट के चलते कलेक्टर श्री एस.भारतीदासन की अपील पर खाद्यान्न देने का सिलसिला अनेक संस्थाओं द्वारा लगातार जारी है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर. चंद्राकर के सार्थक पहल पर श्री के.ए. शशीदर्शन, आदर्श विद्यालय ग्रुप आफ स्कूल्स रायपुर ने आज 250 पैकेट खाद्यान्न ‘‘डोनेशन ऑन व्हील’’ को प्रदान किये। खाद्यान्न के प्रत्येक पैकेट में पांच किलो चांवल, दो किला आटा, आधा किलो बेसन, आधा किलो दाल और एक पैकेट नमक रखें गए है।

खाद्यान्न वितरण के 15 वे दिन श्री एस.भारतीदासन कलेक्टर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ एच शेख, सी.ई.ओ. जिला पंचायत डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर एवं स्काउट गाइड फेलोशिप के अध्यक्ष सुरेश शुक्ला के पहल पर यह जो अनाज से भरी हुए पैकेट ‘‘डोनेशन आॅन व्हील’’ को प्रदान किया जा रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री चंद्राकर ने बताया कि स्काउट गाइड फेलोशिप के अध्यक्ष सुरेश शुक्ला एवं फेडरेशन ऑफ एजुकेशन सोसायटी के उपाध्यक्ष श्री अजय तिवारी के संयुक्त प्रयास से अधिकाधिक दानदातागण मानवता की सेवा के लिए आगे आ रहे है।
इस अवसर पर डाॅ. आर.एस. चौहान सहायक संचालक, यशवंत वर्मा सहायक संचालक, अरविंद शर्मा सचिव, फेडरेशन, संजयपुरी गोस्वामी ए.बी.ओ.धरसींवा, शिरीष तिवारी यू.आर.सी. धरसींवा, सत्यदेव वर्मा एम.आई.एस. प्रशासक, अलखराम यादव धरसींवा, टी.के.एस.परिहार, श्री मयूख श्रीवास्तव, जि.स.आ. मृत्युंजय शुक्ला विकासखण्ड सचिव, हेमंत शुक्ला, सुश्री हेमलता शर्मा, श्रीमती अमिता शर्मा, मुकेश बोरकर, अनिता विश्वकर्मा, दुर्गा यादव, हेमंत शर्मा, श्रीमती कंचनलता यादव, कुशलेश गौतम, श्रीमती किरण साहू, कर्मचारी जी.एल. धीवर, सुश्री अन्नपूर्णा पाण्डेय, नमन साहू, अंकुश उपाध्याय, नरेन्द्र कुमार साहू बसंत चक्रधारी, नमन साहू, अंकुश उपाध्याय, पियुष पटले शिक्षा विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button