छत्तीसगढ
कांग्रेस पार्षद दल में सचेतक, सचिव एवं प्रवक्ताओं की हुई नियुक्ति: गिरीश दुबे

रायपुर, 7 जुलाई। कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम के पार्षद दल में सचेतक,सचिव एवं प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है।प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की अनुशंसा पर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने महापौर एजाज़ ढेबर सभापति प्रमोद दुबे की उपस्थिति पर पार्षदों को नियुक्ति पत्र प्रदान कीया।अमित दास को सचेतक अनवर हुसैन को सचिव एवं प्रवक्ता के रूप में कामरान अंसारी उत्तम साहू शीतल कुलदीप बीरेन्द्र देवांगन को बनाया गया है। शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे महापौर एजाज़ ढेबर सभापति प्रमोद दुबे श्रीकुमार मेनन शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे प्रशांत ठेंगड़ी दिनेश ठाकुर जी श्रीनिवास शब्बिर खान ने सभी पदाधिकारीयो को बधाई दी।