कांग्रेस सरकार की मजबूती में सतनाम समाज का महत्वपूर्ण योगदान : विकास उपाध्याय
रायपुर, 18 दिसंबर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने 18 दिसम्बर बाबा गुरु घासीदास की जन्म शताब्दी पर समस्त सतनाम पंथ को शुभकामनाएँ दी है और कहा है कि संत गुरु घासीदास की शिक्षा आज भी प्रासंगिक है।
विकास उपाध्याय ने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की मजबूती में बाबा के अनुयायियों का बहुत बड़ा योगदान है और सामाजिक रूप से जिस तरह से उनका समर्थन मिला है पूरी सरकार उनका आभारी है।
विधायक विकास उपाध्याय हर वर्ष 18 दिसम्बर को बाबा गुरु घासीदास की जन्म शताब्दी पर सतनाम पंथ के लोगों के साथ उत्साह के साथ माह भर चलने वाले बाबा जी की जयंती में सम्मिलित होते रहे हैं।
उन्होंने कहा, बाबा गुरु घासीदास से सतनाम पंथ के ही नहीं बल्कि उनके जैसे लाखों लोग अटूट आस्था रखते हैं। बाबा ने समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने न सिर्फ सत्य की आराधना की बल्कि समाज में नई जागृति पैदा की। उनके इस प्रभाव के चलते छत्तीसगढ़ में आज लाखों की संख्या में उनके अनुयायी हो गए हैं।
विकास उपाध्याय ने कहा, वर्तमान समय में सतनाम समाज के लोग राजनीतिक रूप से जिस सामाजिक एकजूटता के साथ सहभागी बने हैं। निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक शक्ति का केन्द्र बन गया है।
आज सरकार में इस समाज का प्रतिनिधित्व कितना मायने रखता है इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दो-दो कैबिनेट मंत्री प्रदेश की उन्नति में अपनी भूमिका निष्पादित कर रहे हैं।
हजार बरस पहले बाबा ने जिस तरह से शिक्षा का अलख जगाया था, आज वह सही मायने में प्रासंगिक साबित हो रही है। विकास उपाध्याय ने समाज के लोगों को गुरु घासीदास जयंती पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा है, बाबा की जयंती धूम-धाम के साथ पूरे विधानसभा में माह भर मनाई जाएगी।