वाराणसी के मेयर सम्मलेन में शामिल हुए महापौर एजाज़ ढेबर, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर स्वच्छता सर्वेक्षण पर की चर्चा

रायपुर, 17 दिसंबर। भगवान भोले की नगरी काशी में अखिल भारतीय स्तर का महापौर सम्मेलन की शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में न्यू अर्बन इंडिया सब्जेक्ट पर अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन को वर्चुअली (ऑनलाइन) संबोधित किया।
इस सम्मेलन में देशभर से 100 से ज्यादा महापौर शामिल हुए। वहीं, 4800 से ज्यादा निकायों के अध्यक्ष और उनके सदस्य वर्चुअल जुड़े।
महापौर के इस महासंगम में रायपुर के महापौर एजाज़ ढेबर ने भी अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज की और देश के विभिन्न शहरों से आये महापौर एवं उत्तरप्रदेश सरकार के बड़े नेताओं से भी मुलाकात की। महापौर एजाज़ ढेबर के साथ पार्षद व एमआईसी सदस्य नागभूषण राव और राधेश्याम विभार भी वाराणसी पहुंचे। इस दौरान रायपुर के बदलते स्वरूप और राष्ट्रीय स्तर पर मिले सम्मान को लेकर महापौर की सराहना भी हुई।
इस मेयर सम्मलेन में महापौर एजाज़ ढेबर ने केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात भी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी ने महापौर एजाज़ को स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर के उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर बधाई दी और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी।
आपको बता दें हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मंत्री हरदीप पूरी के हाथों ही छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य का सम्मान मिला है। इसके साथ ही राजधानी रायपुर को भी छठे स्वच्छ शहर का सम्मान प्राप्त हुआ है।
इस मेयर सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन सहित प्रदेश सरकार के 5 मंत्री मौजूद रहे।