छत्तीसगढराज्य

Review of Plans : केंद्रीय मंत्री ने सरकार पर लगाया आरोप, कहा- गौठान से गाय गायब

कोरबा, 15 जुलाई। Review of Plans : केंद्रीय पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह बुधवार को चार दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आज जिला पंचायत सभागृह में केंद्र की योजनाओं का समीक्षा किया। बैठक में केंद्र की योजनाओं का क्रियान्वयन में बरती जा रही लापरवाही पर बिफरे और कहा कि मनरेगा में हमने जो पैरामीटर तय किया था उसके अनुसार संचालन नही हो रहा है।

मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, गौठान में पूरा पैसा केंद्र सरकार (Review of Plans) का लग रहा है। रायपुर से कोरबा के सफर में हमने देखा कि सभी मवेशी सड़कों पर बैठे हैं। इससे योजना का अनुमान लगाया जा रहा है। बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। यही हाल केंद्र की गरीब कल्याण चावल योजना का है। गरीबो के चावल में अधिकारी और करोबारी डांका मार रहे है।

केंद्र की राशि का बंदरबाट

बता दें कि आज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने केंद्र सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का समीक्षा किया। इस दौरान वे हितग्राहियों से योजनाओं का क्रियान्वयन में हो रही परेशानियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का गलत तरीके से राज्य सरकार उपयोग कर रही है। मनरेगा मद का उपयोग गौठान में किया जा रहा है और गौठान से गाय गायब है मतलब साफ है सिर्फ और सिर्फ केंद्र की (Review of Plans) राशि का बंदरबाट कर वाहवाही लिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button