कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य यथाशीघ्र पूरा करे: कलेक्टर डॉ भारतीदासन
रायपुर, 9 सितंबर। कलेक्टर डॉ एस. भारती दासन ने छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय- समय पर जारी निर्देशानुसार कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य यथाशीघ्र पूरा करने हेतु निर्देशित किया है।इस हेतु कोरोना पॉजिटिव मरीज की जानकारी होने के 6 घंटे के भीतर जांच पूर्ण किया जाकर क्वारंटाइन एवं सैंपलिंग की जानी है।
इस अनुक्रम में श्रीमती पदिमनी भोई साहू अपर कलेक्टर रायपुर 94791-02304 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। न्यू सर्किट हाउस रायपुर स्थित ऑडिटोरियम में कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं अन्य आनुषांगिक कार्य हेतु कण्ट्रोल रुम स्थापित किया गया है। इस हेतु पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं अन्य आनुषांगिक कार्य हेतु अधिकारियों को कण्ट्रोल रूम में उपस्थित रहकर सहायक नोडल अधिकारी, टीम हेड के निर्देशानुसार निर्धारित समयावधि में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।