राष्ट्रीय

कुछ देर में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, सबकी सहमति से चुना जाएगा राष्ट्रीय अध्यक्ष

दिल्ली। नए अध्‍यक्ष के चुनाव के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की आज शनिवार को सुबह 11 बजे से बैठक बुलाई गई है। बैठक में सभी राज्यों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया जाएगा। राहुल गांधी ने सभी को आज की बैठक में बुलाया है, ताकि सबकी सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो सके। उच्‍चस्‍तरीय सूत्र बता रहे हैं कि अभी किसी के नाम पर चर्चा नहीं हुई है. हां, लॉबिंग जरूर हो रही है। आलाकमान ने इस तरह की खबरों को बकवास बताया है। 11 बजे कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू होगी। सबसे पहले पांच समूह बनाए जाएंगे, जो अलग-अलग क्षेत्र के नेताओं से उनकी राय जानेंगे. इस प्रक्रिया के बाद सीडब्ल्यूसी की बैठक दुबारा शुरू होगी और नए अध्यक्ष पर मुहर लगाई जाएगी।

⚡ Loot Sale! ⚡

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button