राष्ट्रीय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिया जनता को भरोसा… जुलाई 2021 के अंत तक लगभग 25 करोड़ लोगों को दिया जाएगा टीकाकरण

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर।भारत मे देश में कोरोना (Coronavirus) के टीकाकरण की तैयारियों को लेकर जारी अटकलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जनता को भरोसा दिया है कि अक्तूबर के अंत तक पूरा प्लानिंग तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने दावा किया कि जुलाई 2021 के अंत तक लगभग 25 करोड़ लोगों के टीकाकरण (Vaccination) की व्यवस्था हो जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने संडे संवाद यह बाते कही।

डॉ हर्षवर्धन ने रूसी वैक्सीन SPUTNIK-V का सीधे तीसरे दौर का परीक्षण भारत में कराने के सवाल पर कहा है कि भारत सरकार इस सम्बन्ध में कोई भी फैसला देश की जनता को ध्यान में रखकर लेगी।

भारत मे प्लाज्मा (Plasma) दान करने वालों की कमी पर चिंता जाहिर करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने चुने हुए संस्थानों को को ही प्लाजमा थेरेपी के ट्रायल की अनुमति दी है। उन्होंने स्वीकार किया कि भारत में कोरोना मरीज़ों के लिए प्लाज्मा डोनर को ढूंढ़ना मुश्किल काम है क्योंकि कोरोना से ठीक हो चुके मरीज प्लाज्मा डोनेट करने के लिए फिलहाल इतने उत्साह से सामने नहीं आ रहे हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button