केजरीवाल सरकार का आदेश: सिर्फ दूसरी डोज वालों को ही लगेगी कोवैक्सीन
नई दिल्ली, 7 जून। जून माह में दिल्ली को मिलने वाली कोवैक्सीन की खेप को 18-44 के लोगों के लिए सिर्फ दूसरी डोज के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। दिल्ली सरकार की ओर से रविवार को आदेश जारी कर इस बाबत स्वास्थ्य विभाग को आदेश दे दिए गए हैं। जून माह में दिल्ली को कोवैक्सीन की लगभग दो लाख डोज मिलने की उम्मीद है। इनमें से किसी भी डोज को पहली खुराक के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। सरकार के अधिकारियों का कहना है कि उम्मीद से कम खुराक मिलने के कारण सरकार सिर्फ दूसरी डोज लगाने पर ध्यान लगा रही है।
सप्ताहांत तक दिल्ली में शुरू होगा युवाओं का टीकाकरण
दिल्ली के सरकारी केंद्रों पर बंद पड़े युवाओं के टीकाकरण का अभियान इस सप्ताह के अंत तक शुरु होने की उम्मीद है। दिल्ली को बुधवार देर रात या वीरवार सुबह तक लगभग कोविशील्ड टीके की लगभग डेढ़ लाख खुराक मिल सकती हैं। जिनसे दिल्ली के लगभग 70 टीकाकरण केंद्रों पर युवाओं के लिए टीके लगाने की शुरुआत की जा सकेगी। दिल्ली में 25 जून से सरकारी केंद्रों पर 18-44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण बंद है। युवाओं के लिए टीकाकरण फिलहाल दिल्ली में सिर्फ निजी अस्पतालों में चल रहा है, जहां लोगों को 1800 रुपए तक प्रति खुराक चुकाने पड़ रहे हैं।
दिल्ली को जून में मिलेगा स्पूतनिक टीका
दिल्ली में रूस के स्पूतनिक टीके की पहली खेप भी जून के माह में ही मिलने जा रही है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली को रूस के कोविड रोधी टीके स्पूतनिक वी की खेप का एक हिस्सा मिलने की संभावना है जिसे संबंधित कंपनी 20 जून के बाद आयात करेगी। उन्होंने कहा, टीके का निर्माण भारत में संभवत: अगस्त में शुरू हो जाएगा।
2 सप्ताह से बंद है दिल्ली में युवाओं का टीकाकरण
आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली में 18 से 44 वर्ष के युवाओं का 2 सप्ताह से वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है। दिल्ली के युवाओं के लिए वैक्सीन मिलने में अभी भी कम से कम 4 दिन लगेंगे। दिल्ली के युवा वैक्सीनेशन के लिए मेरठ-बुलंदशहर तक जा रहे हैं क्योंकि दिल्ली में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। दिल्ली के बहुत सारे युवा डेढ़ हजार रुपये में निजी अस्पतालों में वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं। लेकिन उनके पास महंगे दामों पर वैक्सीन लगवाने के अलावा कोई तरीका नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से अपील है कि निजी अस्पतालों को वैक्सीन देने के बजाए दिल्ली सरकार को उपलब्ध करवाएं। दिल्ली में 5 जून को 57,990 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है। जिसमें से 42,742 लोगों को पहली और 15,248 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। 45 वर्ष से अधिक श्रेणी के लिए वैक्सीन की 5,84,370 डोज उपलब्ध हैं। जिसमें से कोवीशील्ड की 5,62,520 और कोवैक्सीन की 21850 डोज उपलब्ध हैं।