Anupama: परिवार छोड़ प्यार का मान रखेगी अनुपमा, करोड़पति दोस्त अनुज संग करेगी अब नए सफर की शुरुआत

नई दिल्ली, 11 नवबंर। अनुपमा सीरियल में जहां एक तरफ हाई वोल्टेज ड्रामा दिखने को मिल रहा है तो दूसरी तरफ कुछ इमोशनल कर देने वाले कुछ ऐसे पल हैं, जिन्हें देखकर दर्शक भाव विभोर हो रहे हैं। हालांकि आने वाला एपिसोड इन सभी चीजों से थोड़ा अलग होने वाला है क्योंकि अनुपमा अपने बेटे समर के कहने पर अपने लाइफ का सबसे बड़ा फैसला कर चुकी है, जिसे जानने के बाद शाह परिवार में फिर कलह देखा जाएगा।
अनुज को हुआ अपराध बोध
अबतक आपने देखा अनुज कपाड़िया ने सभी के सामने ये राज खोल दिया है कि वो अनुपमा से प्यार करता है। अनुज की बातें सुनकर अनुपमा के साथ घरवाले भी शॉक्ड हो जाते हैं। वहीं अपने राज खोलने पर अनुज पछतावा करता है कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई है। उधर समर अपनी मां अनुपमा को समझाता है कि जितना वह मिस्टर शाह से प्यार करती है उससे कहीं ज्यादा प्यार अनुज उससे करता है। अनुज ने कोई गलती नहीं की है उसने कभी कोई हद पार नहीं की है।
अनुज संग अब नए सफर की शुरुआत करेगी अनुपमा
अब आने वाला एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अनुज के प्यार को समझेगी और उसे थैंक्यू बोलने के लिए मिलती है। ये सभी बातें शो के अपकमिंग एपिसोड प्रीकैप वीडियो में देखने को मिला। अपकमिंग प्रीकैप वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुज -अनुपमा मिलते हैं। अनुज को देखकर अनुपमा कहती है कुछ पूछना था। अनुज बोलता है -क्या पूछना है? अनुपमा कहती है-बोल दो। अनुज कहता है -प्लीज। इसके बाद अनुपमा कहती हैं थैंक्यू, मुझसे इतना प्यार करने के लिए और दिल से थैंक्यू। अनुपमा की बात सुनकर अनुज के चेहरे पर हंसी आ जाती है औऱ दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए हंसते हैं । शो का प्रोमो देखकर लग रहा है अनुज और अनुपमा की दोस्ती की एक नई शुरुआत होगी ।