कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग दल के को कारण बताओ नोटिस जारी, जवाब 3 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश
रायपुर 18 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ एस भारतीदासन ने कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग दल के अनुपस्थित अधिकारी- कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
जिन अधिकारी-कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनमें एच आर यादव,अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग रायपुर, विक्रांत देव वर्मा,सहायक अभियंता, कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग यांत्रिकी संभाग सिरपुर भवन परिसर रायपुर, राकेश तिर्की,डॉ दिखर नाथ खुटे और डॉ बंसो नरुटी, सहायक प्राध्यापक, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, नरेन्द्रधर बड़गइया, व्याख्याता, उच्चतर माध्यमिक शाला अटारी, शिव कुमार वर्मा, नेत्र सहायक अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरगांव, विनय पटेल, उप अभियंता, कार्यपालन अभियंता, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, संभाग क्रमांक-03, मदन मनहर, उप अभियंता, लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक-02 रायपुर, सुश्री मोनिका सार्वा, सहायक अभियंता,कार्यपालन अभियंता,जल संसाधन विभाग और श्री संदीप कुमार साहू, कार्यपालन अभियंता, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग क्रमांक-01 का नाम शामिल है।
ज्ञात हो जिले में नोबेल कोरोना वायरस की रोकथाम ,नियंत्रण एवं किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से बचाव के लिए कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग दल का गठन किया गया है। इन संक्रमित लोगो की जानकारी प्राप्त होने के पश्चात यथाशीघ्र तथा किसी भी दशा में 06 घंटे के भीतर कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कर हाई रिस्क व्यक्तियों की जांच हेतु दल को प्रभारी अधिकारी को सूचित किया जाना है।