राष्ट्रीय

कोरोना ऑपडेट्स… संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 88 लाख पार… 24 घंटे में 60 हजार से ज्यादा मामले आए सामने…

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर। भारत में कोरोना के कुल मामले 73 लाख से ज्यादा हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63,371 नए मामले सामने आए। जबकि देश में कोरोना से 1.12 लाख मौतें हो चुकी हैं। हालांकि, कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी 64 लाख से ज्यादा है।

अच्छी खबर ये है कि भारत में अब 73 दिनों में केस डबल हो रहे हैं और सक्रिय मामलों  में भी कमी आई है जो कुल केस का अब सिर्फ 11 फीसदी है। जबकि अगस्त में कोरोना के केस महज 25.5 दिन में ही दोगुने हो रहे थे।

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 10,226 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 337 मरीजों की कोविड से मौत हो गई। महाराष्ट्र में अबतक 15.64 लाख मामले दर्ज हो चुके हैं जिसमें से 13.30 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 24 घंटे में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 13,714 है. राज्य में कोरोना रिकवरी रेट अब 85 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है।

दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3483 नए मामले सामने आए। इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 321031 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमण दर 6.23 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 91.11 प्रतिशत है. फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मरीजों की तादाद 22,605 है।

कोलकाता में कोरोना काल में भी दुर्गा पूजा की रौनक हल्की-हल्की दिखने लगी है। साउथ कोलकाता के एक पूजा पंडाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंचीं और वहां अपनी बेहतरीन चित्रकारी का नमूना पेश किया। ममता ने पूजा पंडाल में मां दुर्गा की एक पेंटिंग बनाई। ममता बनर्जी को पेंटिंग बनाने का शौक है और हर साल दुर्गा पूजा में वो किसी ना किसी दुर्गा पंडाल में चित्रकारी जरूर करती हैं।

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है, संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 88 लाख के पार जा चुकी है। वहीं, वायरस से अब तक 10 लाख 98 हजार से ज्यादा मरीज जान गंवा चुके हैं।

रूस में कोरोना का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे ज्यादा 286 लोगों की मौत है। करीब 14 हजार नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। कोरोना से तबाही के मामले में अमेरिका, भारत, ब्राजील के बाद रूस दुनिया में चौथे नंबर पर है।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जीवा ने कहा है कि आज दुनिया के सामने कोरोना वायरस महामारी से निपटने और बेहतर कल बनाने की दोहरी चुनौती है। उन्होंने कहा कि आज विश्व एक बार फिर ब्रेटन वुड्स जैसी स्थिति को महसूस कर रहा है।

आईएमएफ के संचालन मंडल की सलाना बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ब्रेंटन वुड्स के बारे में जो सच्चाई हम जानते हैं कि मित्र देश द्वितीय विश्व युद्ध के बाद एक ऐसे संस्थान के गठन को लेकर एक साथ बैठे थे, जो कि भविष्य के टकराव को रोकने के लिए आर्थिक सहयोग का इस्तेमाल करेंगे। आज यही स्थिति सबके सामने है।

उन्होंने कहा, ‘आज हमारे समय नये ब्रेटन वुड्स जैसी स्थिति है। महामारी से पहले ही 10 लाख से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है। इस संकट के आर्थिक प्रभाव से विश्व अर्थव्यवस्था इस साल 4.4% घटेगी और अगले साल उत्पादन में 11,000 अरब डॉलर की कमी की आशंका है।

इसके अलावा दशकों में पहली बार बड़े स्तर पर व्यवधान और गरीबी बढ़ने से लोगों में एक हताशा है, जिसे बयां नहीं किया जा सकता। एक बार फिर हमारे समक्ष दो बड़े कार्य हैं। आज संकट से निपटना और कल के लिए बेहतर दुनिया बनाना।’

शुक्रवार सुबह जारी कोरोना के आंकड़े

बीते 24 घंटे में 63,371

24 घंटे में हुई मौतें- 895

कोरोना के कुल मामले- 73,70,469

एक्टिव केस- 8,04,528

ठीक हो चुके लोग- 64,53,780

कुल मौत- 1,12,161

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button