कोरोना वैक्सीनेशन का 243वां दिन, देश में लगाई जा चुकी 76 करोड़ से अधिक डोज; जानें राज्यों का हाल
नई दिल्ली, 16 सितंबर। कोरोना वायरस के खिलाफ 16 जनवरी को शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक वैक्सीन की 76 करोड़ 47 लाख से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं। कोविन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को रात 11 बजे तक 63.95 लाख डोज लगाई गईं।
आंकड़ों के मुताबिक अब तक 57.89 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी हैं। इनमें से 18.57 करोड़ से ज्यादा लोग दूसरी डोज भी ले चुके हैं। बुधवार को 55,124 केंद्रों पर टीके लगाए गए, जिनमें 51,801 सरकारी और 3,323 निजी टीका केंद्र शामिल हैं।
बुधवार रात 11:00 तक किस राज्य में कितने टीके
– महाराष्ट्र 10.61 लाख
– मध्य प्रदेश 7.61 लाख
– हरियाणा 5.86 लाख
– राजस्थान 4.53 लाख
– उत्तर प्रदेश 3.81 लाख
– गुजरात 3.51 लाख
– दिल्ली 1.37 लाख
– बिहार 1.25 लाख
– झारखंड 1.25 लाख
– छत्तीसगढ़ 1.10 लाख
– जम्मू-कश्मीर 0.87 लाख
– उत्तराखंड 0.65 लाख
– हिमाचल 0.51 लाख
(आंकड़े कोविन पोर्टल के)
स्पुतनिक लाइट वैक्सीन को तीसरे चरण के परीक्षण को मंजूरी
देश के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआइ) ने रूसी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक-वी के संस्करण ‘स्पुतनिक लाइट’ के भारत में तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दी दी है। यह सिंगल डोज वैक्सीन है। भारत में हैदराबाद की कंपनी डा. रेड्डीज लैबोरेटरी और रूसी कंपनी के बीच स्पुतनिक-वी के उत्पादन और ट्रायल को लेकर समझौता हुआ है। डा. रेड्डीज लैबोरेटरी की तरफ से ही डीजीसीआइ की विषय विशेषज्ञ समिति को वैक्सीन से जुड़े आंकड़े दिए गए थे। स्पुतनिक-वी का टीकाकरण अभियान में इस्तेमाल किया जा रहा है, हालांकि, इसका अनुपात बहुत कम है।