छत्तीसगढ
कोरोना से बचाव के लिए पांच हजार मास्क भेंट

रायपुर, 3 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में महासमुंद से आए शेषनारायण नामदेव ने सौजन्य मुलाकात कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए पांच हजार मास्क भेंट किये। श्री नामदेव ने मुख्यमंत्री को बताया कि आज उनके दादाजी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बौदा नामदेव जी की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर उनकी पावन स्मृति में कोरोना महामारी से बचाव हेतु निःशुल्क 5000 मास्क वितरण करने का फैसला उनके द्वारा लिया गया है, इससे पहले भी महासमुंद जिले में उनके द्वारा निःशुल्क मास्क वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शेषनारायण नामदेव द्वारा कोरोना संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने हेतु उनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर अंकित बागबाहरा और नारायण नामदेव उपस्थित थे।