कोविड इलाज की व्यवस्थाएं देख सीएस हुए खुश, डॉक्टरों को कहा शाबास!, आईसीयू में भर्ती मरीजों से बात कर बढ़ाया हौसला
रायपुर, 13 सितम्बर। मैं सीएस आर. पी. मंडल आपसे बात रहा हूं, इलाज के बाद आप कैसा महसूस कर रहे हैं? यह सुनते ही मेकाहारा के कोविड आईसीयू में भर्ती 60 वर्षीय मरीज के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मरीज ने बड़ी मासूमियत से उत्तर दिया- सर… मैं बिलकुल ठीक हूं। आप कैसे हैं ? आपसे बात करके बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। इसके बाद सीएस श्री मंडल ने हाल ही में डायलिसिस के बाद स्वस्थ्य हुई बिलासपुर की महिला मरीज से बात की। मरीज ने बताया कि डायलिसिस के बाद वे अच्छा महसूस कर रही हैं और इलाज से उनको काफी फायदा भी हुआ। मरीज का कहना था प्रदेश के मुख्य सचिव से बात करके उनको सकारात्मकता का अहसास हो रहा है। सभी मरीज हतप्रभ रह गये जब मुख्य सचिव ने वीडियो कॉल में उनसे अचानक बात कर उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।
आज दोपहर को मुख्य सचिव श्री मंडल ने मेकाहारा रायपुर में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस टेलीकंसल्टेशन हब के जरिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित विषेषीकृत कोविड अस्पतालों के डॉक्टरों एवं मरीजों से बात की। इस दौरान कोविड अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा किये जा रहे इलाज को देखकर सीएस खुश हुए और उन्होंने बलौदाबाजार जिले के कोविड अस्पताल के डॉ. शैलेन्द्र को शाबास कहा। यह सुनकर डॉक्टर ने कहा- सर, आपकी हौसलाअफजाई से खुशी हो रही है। मुख्य सचिव ने अम्बेडकर अस्पताल के कोविड वार्ड की व्यवस्थाओं को वीडियो के जरिये लाइव देखा। उन्होंने कोविड वार्ड में मरीजों को दिये जा रहे भोजन की व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली। अम्बेडकर के समस्त कोविड वार्डों का सीएस ने वर्चुअली जायजा लिया। टेलीकंसल्टेशन हब के जरिये प्रदेश के सुदूरवर्ती जिलों में उपचार कर रहे डॉक्टरों से चौबीस घंटे ई-प्लेटफार्म बेस्ड कनेक्टिविटी की व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर की।
इस अवसर पर रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव, डायरेक्टर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. प्रियंका शुक्ला, डायरेक्टर हेल्थ श्री नीरज बंसोड़, मेडिकल कॉलेज अधिष्ठाता डॉ. विष्णु दत्त, सहायक संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. निर्मल वर्मा, अम्बेडकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनित जैन, अम्बेडकर अस्पताल में कोविड के नोडल ऑफिसर डॉ. आर. के. पंडा, कोविड क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. ओ. पी. सुंदरानी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष सिंह पटेल, डॉ. अल्ताफ युसूफ मीर, उरया नाग समेत अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर एवं अधिकारी उपस्थित थे।