छत्तीसगढ

कोविड काल में स्वाहा हुए छोटे व्यापारियों को सबल देने अंत्यावसायी विभाग दे रहे हैं ऋण…जानिए कैसे

बालोद, 16 सितंबर। कोरोना वायरस के संक्रमण काल में जो परिस्थितियां निर्मित हुए हैं लॉकडाउन और उसके बाद से बाजार की बदहाली इसमें सबसे ज्यादा छोटे व्यवसायियों को नुकसान हुआ है फुटकर व्यापारियों से लेकर ऐसे व्यवसाई जो सड़क पर रोज कमाते हैं रोज खाते हैं उनके जीवन यापन को लेकर समस्या उत्पन्न हुई है ऐसे में उन्हें राहत देने सरकार द्वारा अंत्यावसाई विभाग के माध्यम से राहत देने की पहल की गई है अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम ने छोटे – छोटे व्यवसायियों, के लिए बैंक प्रवर्तित अंत्योदय स्वरोजगार योजना के तहत ऋण दिया जा रहा है।
छोटे व्यवसायियों को विभाग की बैंक प्रवर्तित अंत्योदय स्वरोजगार योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के टेले , खोमचे , फेरी वाले , सड़क किनारे सामान बेचने वाले , रिक्शा चलाकर गुजारा करने वाले , टेलर , छोटे होटल , पान ठेला , मोची दुकान , मोटर साईकिल मरम्मत , साईकिल मरम्मत आदि विभिन्न छोटे- छोटे व्यवसायों में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति गरियाबंद के द्वारा लोन हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति बालोद के कार्यपालन अधिकारी आदर्श साव द्वारा बताया गया कि उक्त व्यवसायों में अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों से लोन हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहें हैं. जिसमें रू.10,000 / – का अनुदान व रूपये 10,000 / – का बैंक ऋण कुल रू . 20,000 / – के प्रकरण बनाये जायेंगे। अतः अधिक से अधिक संख्या में उक्त व्यवसाय से संबंधित अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राही योजना का लाभ ले सकतें हैं।

विभाग के माध्यम से दिया जाएगा ऋण

जिला अंत्यावसाई विभाग के कार्यपालन अधिकारी आदर्श ने बताया कि यहां पर विभाग के माध्यम से सभी राज्यों को मदद की जाएगी वापिस ऐसे लोग जो कि कोविड काल में ग्रसित होकर उनका व्यापार बर्बाद हुआ है उन्हें फिर से सक्षम बनाने सरकार द्वारा जो भी गाइडलाइन जारी किया गया है उसका पालन करते हुए योजना का लाभ दिया जाएगा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button