छत्तीसगढ

कोविड केअर सेंटर में कोरोना मरीजो की देखभाल एवं चिकित्सा के लिए होगी पर्याप्त व्यवस्था: कलेक्टर डॉ भारतीदासन

रायपुर, 18 सितम्बर। कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन ने कोरोना वायरस पोजिटिव मरीजो की देखभाल एवं चिकित्सा हेतु स्थापित कोविड केयर सेन्टर में चिकित्सकों की नियुक्ति की है। कोविड केयर केंद्रों का सुव्यवस्थित संचालन जिला प्रशासन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। कोविड केयर केंद्रों मे कार्य करने हेतु नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारी उन्हें सौपे गए कार्य को सावधानीपूर्वक करेगें।
कोविड केयर सेंटर मे जिन प्रभारी चिकित्सको की नियुक्ति की गई है उनमें आयुर्वेदिक कॉलेज मे डॉ.संजीव वोरा, मो.नं- 93006-81771, इंडोर स्टेडियम मे डॉ. अविनाश चतुर्वेदी, मो.नं- 93994-99607,आर.एल.टी.आई. लालपुर मे डॉ प्रशांत साहू, मो.नं- 95935-87874, आयुश युनिवर्सिटी उपरवारा मे डॉ. विमल किशोर राय मो.नं- 94252-62556, हॉटल ,एम.जी.टी. उपरवारा मे डॉ.एम.पी. महेश्वर,मो.नं- 94255-11286, वर्किंग वुमेन्स हॉस्टल व्ही.आई.पी.रोड फुण्डहर मे डॉ- अरूण टोंडर, मो.नं- 98261-38870, प्रयास हॉस्टल गुढ़ियारी रायपुर डॉ.मनोज बर्मन,मो.नं- 9575184930 और प्रयास हॉस्टल सड्डू रायपुर मे डॉ. विकास तिवारी,मो.नं-9424128304 को नियुक्त किया गया है।
इसी तरह कोविड केयर सेन्टर में मूलभूत सुविधाओ के पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी कोविड केयर सेन्टर में पेयजल, भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्था का पर्यवेक्षण स्वयं एवं अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से करेंगे। प्रभारी अधिकारी ध्यान रखे कि कोविड केयर सेन्टर में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

जिन अधिकारियों को कोविड केयर सेंटर में पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त किया गया है, उनमें आयुर्वेद कॉलेज के लिए एस. के. बर्मन, कार्यपालन अभियंता, जल प्रबंध संभाग, डिवीजन 1,मो.नं- 94241-53504, इन्डोर स्टेडियम के लिए श्री आर. बी. सोनी, कार्यपालन अभियंता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, रायपुर, मो.नं- 99777-04607, आर.एल.टी.आई.लालपुर,रायपुर के लिए ए.के.भटनागर, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग, तिल्दा-नेवरा, रायपुर, मो.नं- 94241-53504, आयुश यूनिवर्सिटी उपरवारा,रायपुर, बी.एन. भोयर, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रायपुर, मो.नं- 94252-57313, होटल एम.जी.टी. उपरवारा, रायपुर, विनय अग्रवाल, प्रबंधक (प्रशासन), नवा रायपुर विकास प्राधिकरण, नवा रायपुर, मो.नं- 94255-17243, वर्किंग वोमेन्स होस्टल व्ही.आई.पी.रोड, जी.आर.चन्द्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी मो.नं- 96174-35854, प्रयास होस्टल गुढ़ियारी रायपुर के लिए तारकेश्वर देवांगन, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, रायपुर, मो.नं 94060-47400 और प्रयास होस्टल सड्डू रायपुर के लिए राम लखन खरे, उपसंचालक, कृषि, मो.नं- 94255-58946 को नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button