छत्तीसगढ

कोविड-19 संक्रमण : 60 निजी अस्पतालों में उपचार की अनुमति

रायपुर, 13 अप्रैल। कोविड-19 के संक्रमण की दशा में रायपुर जिले में 60 निजी अस्पतालों को उपचार हेतु अनुमति प्रदान की गई है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ एस भारतीदासन ने इन अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के दौरान मरीजों एवं परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा नही हो, इस हेतु रेफरल संबंधी समन्वय, अस्पतालों में उपलब्ध बेड की स्थिति, डेड बॉडी मूवमेंट प्लान, प्राईवेट अस्पतालों में मरीजों के उपचार हेतु शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर लेने संबंधी अथवा अन्य किसी भी प्रकार की शिकायतों के निवारण एवं निजी अस्पतालों से समुचित समन्वय एवं सतत निगरानी हेतु पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए विभिन्न विभाग के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया है।

जिसके तहत ओम हास्पीटल, महादेवघाट रोड सुन्दर नगर रायपुर, श्री जगन्नाथ मल्टीस्पेशलिटी, महादेवघाट रोड, रायपुरा तथा
संकल्प हास्पीटल, सरोना के लिए श्री ए.के.पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास रायपुर, मो.नं.-9893943474 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इसी तरह श्री मेडिसाइन हास्पीटल, न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर, श्रेयांश मल्टीस्पेशलिटी.अवंति विहार रोड तेलीबांधा, व्ही केयर हास्पीटल, रिंग रोड नं. 1 एयरटेल ऑफिस के पास तेलीबाधा, के लिए श्री प्रशांत शर्मा, लीड बैंक मैनेजर रायपुर मो.नं.- 9825103039‌ को, उपाध्याय हास्पीटल, हीरापुर रोड, मोहबा बाजार, सुयश हास्पीटल, गुढ़ियारी रोड कोटा, श्री हरी कृष्णा हास्पीटल, कोटा मेन रोड रायपुर, के लिए लोकनाथ साहू, उप संचालक, पंचायत रायपुर, मो.नं.- 9425518911 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

व्ही वाय हास्पीटल. कमल विहार , रामकृष्ण केयर, पचपेड़ी नाका , एम.एम.आई. हास्पीटल, लालपुर, र्के लिए श्री सौलाभ साहू, श्रैत्रीय परिवहन अधिकारी, रायपुर मो.नं.- 7771841777 को, लाईफबर्थ हास्पीटल, समता कॉलोनी , ममता नर्सिंग होम, जवाहर नगर के लिए डॉ. डी.के. नेताम, संयुक्त संचालक, पशु चिकित्सा, मो.नं.- 9993292200 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

श्री नारायणा हास्पीटल, देवेन्द्र नगर, यशोदा चिल्ड्रन हास्पीटल,
सेक्टर- 2 देवेन्द्र नगर, हैरिटेज हास्पीटल टिम्बर मार्कट रोड, देवेन्द्र नगर, के लिए श्रीमती प्राची मिश्रा, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी, मो.नं.-9827402874 को, जीवन अनमोल हास्पीटल, टैगोर नगर , भाटिया हास्पीटल राजा तालाब, कृष्णा हॉस्पिटल, न्यू राजेन्द्र के लिए श्री व्ही.के. देवांगन महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायपुर मो.नं.- 9827178458 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

श्री बालाजी हास्पीटल. अवनी विहार मोवा , गौतम मल्टीस्पेशलिटी हास्पीटल, बलौदाबाजार रोड सेमरीया, रायपुर, के लिए श्री भुपेन्द्र पाण्डेय, संयुक्त संचालक, समाज कल्याण मो.नं.- 9993211205 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

बालको केंसर हास्पीटल, सेक्टर -24, नवा रायपुर के लिए श्री नारायण सिंह लवतरे,उप संचालक, उद्यानिकी मो.नं.- 9425593869 को ,लक्ष्मी केयर हास्पीटल, कुशालपुर चौक , कालडा बर्न एन्ड प्लास्टिक केयर पचपेड़ी नाका ,वैदेही हास्पीटल, राधास्वामी नगर भाटागांव के लिए डॉ. रविन्द्र कनखिवाले, जिला आयुर्वेद अधिकारी, मो.नं.- 9926654294 को ,आयुष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बिहान हॉस्पिटल और छत्तीसगढ़ दंत हॉस्पिटल के लिए श्रीमती आशालता गुप्ता, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मो.नं.- 9424119710 को, गायत्री हॉस्पिटल, लालमती मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और दांत चिकित्सा देखभालऔर लाइफ केयर हॉस्पिटल के लिए श्री अजय ठाकुर, अधीक्षण, अभियंता जल संसाधन विभाग रायपुर, मो.नं.- 9644990030 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

इसी प्रकार विद्या हॉस्पिटल और किडनी केंद्र, दीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, होप वेल हॉस्पिटल कटोरा तालाब के लिए श्री सी.पी. जैन, अधीक्षण, अभियंता जल संसाधन मो.नं.- 9425213699 को, श्री कल्याण हॉस्पिटल, राजधानी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, के लिए श्री विरेन्द्र जायसवाल. मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत धरसीवां मो.नं.- 9425582351 को, श्री कृष्णा हॉस्पिटल के लिए श्री रीमा मरकाम तहसीलदार खरोरा मो.नं.-96191972506 को, अग्रवाल हॉस्पिटल, श्री अनंत साई हॉस्पिटल, लाईफ लाइन अस्पताल के लिए श्री सी.के.पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग सेतू निर्माण
मंडल मो.नं.- 9425529900 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

न्यू रायपुरा हॉस्पिटल, महामाया सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, मित्तल इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल सांईस के लिए श्री संजय वर्मा परि. अधी राष्ट्रीय राजमार्ग मो.नं.- 9425060677 को, एनकेडी हॉस्पिटल और मेटिनटी सेंटर, रायपुर इन्सिटियूट आफ मेडिकल साईन्स और श्री दानी केयर हॉस्पिटलकेलिए श्री आईलवार, अनुविभागीय अधिकारी, जल संसाधन विभाग, मो.नं.- 8435757082 को, एसएमसी हार्ट एंड आईवीएफ सेंटर,
स्वास्तिक नर्सिग होम, उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल के लिए श्री अवधिया. अधीक्षक जल संसाधन 946009035 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

धन्वंतरि कैंसर और जवाइंट रिपलेशमेंट सेंटर, हॉरिजोन हॉस्पिटल, जय अंबे मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए श्री एन. एस. छाबड़ा, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन क्रमांक-2, मो. नं.- 7440710251 को, खुशी हॉस्पिटल, राम किरण हॉस्पिटल, संजीवनी सी.बी.सी.सी. कैसर हॉस्पिटल के लिए श्री अभय अकोलेकर, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन मो. नं.- 9425503611 को , शुभकर्म हॉस्पिटल, सीआई. एल. टी. हॉस्पिटल के लिए श्री एन आर के चन्द्रवंशी, उप पंजीयक, सहकारी संस्थायें, मो. नं.- 9406063442 को तथा लक्ष्मी केयर चंदखुरी तथा श्रेयांश हॉस्पिटल आरंग के लिए विनायक शर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, आरंग, मो. नं.- 9406388880 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर ने जिला प्रशासन से आवश्यक समन्वय हेतु डॉ. प्रकाश गुप्ता, सिविल सर्जन को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को अभिषेक कुमार सहायक कलेक्टर के निर्देशन एवं नियंत्रण में काम करने तथा प्रति दिवस रिपोर्ट देने निर्देशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button