छत्तीसगढ

कौशल्या अकादमी बनी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में सशक्तिकरण की डोर

रायपुर, 22 अगस्त। कोरोना वायरस महामारी ने वैश्विक स्तर पर हर क्षेत्र को बहुत नुकसान पहुँचाया है। शिक्षा को भी कोविड 19 ने बराबर प्रभावित किया है, क्योंकि इस बीमारी को रोकने के लिये सख्त दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके अनुसार, वर्तमान दौर में एक जगह बड़ी संख्या में एकत्र होना प्रतिबंधित है। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान जहाँ स्टूडेंट्स की मौजूदगी से चहल-पहल रहा करती थी, आज सूने पड़े हुए हैं। इन सबके बीच, वो स्टूडेंट्स जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, बेहद फिक्रमंद हैं। उन्हें अपने सफर में उचित व पर्याप्त मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है। कौशल्या अकादमी सदैव स्टूडेंट्स के साथ खड़ी है और उनके लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प उपलब्ध करवाने हेतु प्रतिबद्ध है।

हाल ही में, कौशल्या अकादमी ने एक निःशुल्क नीट क्रैश कोर्स आयोजित किया था, जो एक जून से प्रारंभ होकर 20 अगस्त तक चला। सारी कक्षाएँ ऑनलाइन आयोजित की गई थीं, जिसकी अवधि प्रत्येक विषयों के लिये डेढ़ घंटे थी। डाउट क्लीयरिंग सत्र भी समय-समय पर आयोजित किए गए। इन सबके साथ-साथ, निरंतर मूल्यांकन प्रक्रिया द्वारा स्टूडेंट्स के प्रदर्शन पर नज़र रखी गई। शिक्षकों द्वारा लिये गये साप्ताहिक टेस्ट, मूल्यांकन और फीडबैक से स्टूडेंट्स को संबंधित विषय को सीखने के साथ समझने में भी बहुत आसानी हुई।

कौशल्या अकादमी के विषय विशेषज्ञों ने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ स्टूडेंट्स को दिया। डॉ. राज सोनी द्वारा बायोलॉजी पढ़ाया गया, इंजी. अभिनव सोनी द्वारा फिज़िक्स और डॉ. साक्षी पाण्डेय द्वारा केमिस्ट्री पढ़ाया गया।
कौशल्या अकादमी अपने स्टूडेंट्स से प्रॉमिस करती है कि वह अपने स्टूडेंट्स की हर संभव सहायता करेगी। कौशल्या अकादमी की टीम की तरफ से सभी अभ्यर्थियों को आने वाली परीक्षाओं और सफलताओं हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button