जनता की शिकायत सही पाए जाने पर नगर निगम ने अमृतसरी रेस्टोरेंट पर लगाया 8 हजार का जुर्माना

रायपुर, 10 नवबंर। नगर घारी चौक स्थित अमृतसरी रेस्टोरेंट को लेकर कई जन शिकायतें निगम में आई थीं। बुधवार को जोन नंबर 4 के स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह औचक निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं, जिस पर निगम ने भारी जुर्माना लगाया।
इसी जोन के अंतर्गत आने वाले मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड नंबर 46 के क्षेत्र में जोन नंबर 4 के स्वास्थ्य विभाग की टीम अमृतसरी रेस्टोरेंट औचक निरीक्षण पर पहुंची। इस दौरान अमृतसरी रेस्टोरेंट में भारी गन्दगी सहित साफ-सफाई का पूर्ण अभाव पाया। इतना बड़ा रेस्टोरेंट है, लेकिन कहीं पर भी एक डस्टबीन नहीं था। जिससे खाद्यान्न सम्बन्धी वेस्टेज इधर उधर पड़ा हुआ पाया।
नगर निगम को प्राप्त जनशिकायत पूरी तरह से सही पाये जाने पर सम्बंधित जोन क्रमांक 4 के जोन कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी के निर्देश पर 8 हजार रुपये जुर्माना लगाया। साथ ही जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेन्द्र चंद्राकर ने अमृतसरी रेस्टोरेंट के संचालक को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी भी दी। इस तरह नगर निगम ने जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया।