छत्तीसगढ

खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कुनकुरी व जशपुर में किया चुनाव प्रचार

0 चिरस्थायी स्वाभाविक मुस्कान के साथ मिले क्षेत्र के मतदाताओं से

जशपुर। लगातार चार बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले लोकप्रिय नेता खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने आज निकाय चुनावों में अनवरत प्रचार किया। पूरे अभियान के दौरान उनकी स्वाभाविक मुस्कान उनके चेहरे पर बनी रही। उल्लेखनीय है कि अमरजीत भगत अपने क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय हैं, मंत्री पद संभालने के बाद उनकी लोकप्रियता में और वृद्धि हुई है। उनके साथ विधायकगण ने भी जन-जन से मुलाकात करके कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने प्रत्येक वार्ड जाकर प्रत्याशियों की बैठक ली और उनके साथ लोगों से मिले।
अपने दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन मंत्री अमरजीत भगत पहले कुनकुरी उसके बाद जशपुर में भी ऊर्जा व उत्साह से भरे हुए नज़र आए। मंत्री महोदय दोपहर 1 बजे अपने काफिले के साथ नगर पहुंचे, जिसके बाद वे नगर कार्ड क्रमांक 02 बनिया टोली में पहुँच अधिकृत प्रत्याशी सूरज चौरसिया के पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं सहित राज्य सरकार की उपलब्धियों को लोगों के सामने रखा। इससे पूर्व मंत्री महोदय जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों से मुखातिब हुए और उन्हें प्रोत्साहित किया, साथ ही पार्टी के दिशा निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने प्रत्याशियों से कहा कि राज्य शासन ने 1 साल में प्रदेश के लिये अनेक हितकारी योजनाएँ शुरू की हैं, इनके बारे में मतदाताओं से चर्चा करें।
इस अवसर पर विधायक विनय भगत, जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल, जिला महामंत्री संजीव भगत, अनिल किस्पोट्टा, हिरुराम निकुंज, योगेश सिंह, मुरारी गुप्ता, सूरज चौरसिया, सहस्त्रांशु पाठक,रणजीत यादव, हंसराज अग्रवाल, अमन सिंह, तारकेश्वर सिंह, अजय गुप्ता सहित अन्य वार्ड के प्रत्याशी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button